ETV Bharat / city

उपायुक्त ने किया बिलासपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण, MCH सेंटर का काम 30 जून तक पूरा करने का निर्देश - बिलासपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण

मंगलवार को उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण(Deputy Commissioner Bilaspur inspected hospital) किया. इस अवसर पर उन्होंने पीडब्लयूडी सहित आईपीएच के अधिकारियों को साथ में लेकर सारे कार्याें का निरीक्षण कर उन्हें तय समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश दिए.

Deputy Commissioner Bilaspur inspected hospital
उपायुक्त ने किया बिलासपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 3:26 PM IST

बिलासपुर: मंगलवार को उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण(Deputy Commissioner Bilaspur inspected hospital) किया. इस अवसर पर उन्होंने पीडब्लयूडी सहित आईपीएच के अधिकारियों को साथ में लेकर सारे कार्याें का निरीक्षण कर उन्हें तय समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश दिए. जिला अस्पताल बिलासपुर में दस करोड़ रुपए की लागत से बन रहा एमसीएच सेंटर को 30 जून तक पूरा करने को कहा गया. उन्होंने सेंटर में 1 जुलाई से गर्भवती महिलाओं को सुुविधाएं मिलना शुरू करने की बात जिम्मेदारों से कही.

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था सहित पार्किंग की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया, जिसमें अस्पताल के शौचालयों की व्यवस्था सुधारने और पार्किंग को लेकर स्थान चिहिन्त किया गया है. अस्पताल के आपातकाल ओपीडी के साथ ही पार्किंग बनाने की प्लानिंग तैयार की जा रही है. बता दें कि अस्पताल में 10 करोड़ रुपए की लागत से एमसीएच सेंटर बन रहा, जिसमें एक छत के नीचे गर्भवती महिलाओं के प्रसव से लेकर सारी जांच की जाएगी.

वीडियो

इससे एक तरफ जहां गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं मिलेंगी तो दूसरी ओर अपने टेस्ट इत्यादि करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि एक छत के नीचे ही टेस्ट से लेकर ऑपरेशन तक की सारी सुविधाएं होगी. वहीं, बता दें कि कुछ दिन पहले बीजेपी राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस कार्य का निरीक्षण करने के लिए अस्पताल का दौरा किया था.

जेपी नड्डा जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उन्होंने दयोली में आयोजित एक कार्यक्रम में इस सेंटर की घोषणा की थी.चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. संजीव वर्मा ने बताया 30 जून तक इस कार्य को पूरा करने की तैयारियां की जा रही है. अस्पताल की कई अन्य समस्याओं को लेकर उपायुक्त को अवगत करवा गया वह भी जल्द हल हो जाएंगी.

बिलासपुर: मंगलवार को उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण(Deputy Commissioner Bilaspur inspected hospital) किया. इस अवसर पर उन्होंने पीडब्लयूडी सहित आईपीएच के अधिकारियों को साथ में लेकर सारे कार्याें का निरीक्षण कर उन्हें तय समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश दिए. जिला अस्पताल बिलासपुर में दस करोड़ रुपए की लागत से बन रहा एमसीएच सेंटर को 30 जून तक पूरा करने को कहा गया. उन्होंने सेंटर में 1 जुलाई से गर्भवती महिलाओं को सुुविधाएं मिलना शुरू करने की बात जिम्मेदारों से कही.

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था सहित पार्किंग की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया, जिसमें अस्पताल के शौचालयों की व्यवस्था सुधारने और पार्किंग को लेकर स्थान चिहिन्त किया गया है. अस्पताल के आपातकाल ओपीडी के साथ ही पार्किंग बनाने की प्लानिंग तैयार की जा रही है. बता दें कि अस्पताल में 10 करोड़ रुपए की लागत से एमसीएच सेंटर बन रहा, जिसमें एक छत के नीचे गर्भवती महिलाओं के प्रसव से लेकर सारी जांच की जाएगी.

वीडियो

इससे एक तरफ जहां गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं मिलेंगी तो दूसरी ओर अपने टेस्ट इत्यादि करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि एक छत के नीचे ही टेस्ट से लेकर ऑपरेशन तक की सारी सुविधाएं होगी. वहीं, बता दें कि कुछ दिन पहले बीजेपी राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस कार्य का निरीक्षण करने के लिए अस्पताल का दौरा किया था.

जेपी नड्डा जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उन्होंने दयोली में आयोजित एक कार्यक्रम में इस सेंटर की घोषणा की थी.चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. संजीव वर्मा ने बताया 30 जून तक इस कार्य को पूरा करने की तैयारियां की जा रही है. अस्पताल की कई अन्य समस्याओं को लेकर उपायुक्त को अवगत करवा गया वह भी जल्द हल हो जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.