बिलासपुर: ऐतिहासिक लुहनु क्रिकेट मैदान बिलासपुर में आयोजित अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन मेहमान दिल्ली की टीम मेजबान हिमाचल की टीम पर हावी रही. दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 448 रन बनाए.
दिल्ली के गेंदबाज मसब आलम ने हिमाचल के पहली पारी में छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. दूसरे दिन दिल्ली की टीम ने 339 रन से आगे खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हिमाचल की दूसरी टीम 111 रन पर ऑल आउट हो गई.
हिमाचल की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज नमन वर्मा ने सबसे अधिक 33 रन बनाए. वहीं दिल्ली की ओर से मजहब आलम ने 6, लक्षित त्यागी ने 2 व सक्षम ने एक-एक विकेट हासिल किए. हालांकि दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी हिमाचल की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की.
दूसरी पारी में हिमाचल की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं. हिमाचल की ओर से दूसरी पारी में नमन वर्मा ने 36 रन बनाकर आउट हुए, जबकि इनेश महाजन नाबाद 74 व सक्षम ठाकुर नाबाद 48 रन पर खेल रहे हैं.