बिलासपुरः पोषण अभियान के अंतर्गत उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने पोषण माह का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर उन्होंने पोषण अभियान के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सुपरवाइजर, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.
वहीं, डीसी ने कहा कि सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पोषण माह, 2020 का विषय कुपोषित बच्चों की पहचान और उनकी देखभाल करना है. साथ ही पोषण वाटिका (नुट्री गार्डन) को बढ़ावा देने के लिए पौधा रोपण का अभियान चलाना है.
उन्होंने बताया कि इसके तहत गांव स्तर, ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के समन्वय से व्यापक रूप से गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. जिसकी समय-समय जिला स्तरीय समीक्षा की जाएंगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण वाटिकाएं बनाए जांएगी.
डीसी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि इस दौरान कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए बच्चों की वृद्धि समीक्षा की जाएगी.
डीसी ने बताया कि पहले एक हजार दिनों में तेजी से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, इसमें गर्भावस्था की अवधि से लेकर बच्चे के जन्म से 2 साल तक की उम्र तक की अवधि शामिल है.
उन्होंने बताया कि इस दौरान बेहतर स्वास्थ्य, पर्याप्त पोषण, प्यारभरा व तनाव मुक्त माहौल और सही देखभाल बच्चों के पूर्ण विकास में सहयोगी होता है. इस अवसर पर पोषण अभियान की शपथ भी दिलाई गई.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला, सीडीपीओ नरेन्द्र कुमार के अतिरिक्त अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे.