बिलासपुर: जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव तथा बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट कमेटी सदस्य विशाल जगोता (Cricket Association Bilaspur) ने आज बिलासपुर में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में कहा कि छह सितंबर को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल तथा सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के कर कमलों से एक पौधा देश के नाम और एक पौधा मोदी के नाम अभियान का शुभारंभ किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिले ही हर पंचायत में दो-दो पौधे लगाए जाएंगे तथा बाकि पंचायत की मंशा पर निर्भर करेगा. इसमें संघ पौधे वितरण
का सहयोग करेगा. विशाल जगोता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बिलासपुर दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम मोदी को भी पौधा लगाने के लिए आग्रह पत्राचार चल रहा (PM Modi Bilaspur tour) है. यदि उनकी हामी मिलती है तो जहां भी उन्हें या उनके सुरक्षा कर्मियों को सुविधा होगी, प्रधानमंत्री से पौधा लगवाया जाएगा ताकि इस अभियान को और सम्मान मिल सके.
उन्होंने कहा कि शहर में भी इस अभियान को अमलीजामा पहनाया जाएगा. वहीं कहलूर रियासत के अंतिम शासक राजा आनंद चंद व उनकी रियासत के इतिहास को आने वाली पीढ़ी से रूबरू करवाने के लिए भी जिला क्रिकेट संघ, जिला साइक्लिंग संघ व अन्य संघ मिलकर एक अनोखे अभियान का शुभारंभ करने जा रहे हैं. जिसके तहत सेवानिवृत आईएएस शक्ति सिंह चंदेल द्वारा लिखी पुस्तक राजा आनंद चंद को स्कूलों में वितरित किया जाएगा.
शिक्षकों से आग्रह किया जाएगा कि वे बच्चों को बिलासपुर के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएं. विशाल ने कहा कि तीन महीने के अंतरराल के बाद इसी विषय को लेकर स्कूली स्तर पर कहलूर रियासत से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों और घटनाओं को लेकर सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 6 सितंबर को बिलासपुर आएंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग