बिलासपुरः करप्शन कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने शहर बिलासपुर में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष चमन राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारवार्ता करते हुए ऑर्गेनाइजेशन की उपलब्धियों के बारे में भी बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि ऑर्गेनाइजेशन करप्शन के साथ-साथ नशा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी कार्य कर रही है.
उन्होंने संगठन की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि कुछ समय पहले ही बाल मजदूरी करते हुए नाबालिग बेटियों को भी बचाया गया है. साथ ही नशे के सौदागरों पर पुलिस के साथ मिलकर शिकंजा कसा जा रहा है. प्रदेशाध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से आह्वान किया कि वे उनके साथ मिलकर काम कर सकते हैं. उनके साथ जुड़ने के लिए सिर्फ पंचायत व वार्ड से चरित्र प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है.
चमन राणा ने कहा कि इस संस्था के साथ साफ और स्वच्छ छवि के व्यक्ति को ही तरजीह दी जाती है. उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि अगर कहीं आस पास कोई करप्शन की कोई जानकारी हो तो सीधे वे उनसे संपर्क भी कर सकते हैं ताकि व जिला प्रशासन की मदद से इन लोगों को कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर को करप्शन फ्री बनाने के लिए मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा.
लाॅकडाउन में फ्रंटलाइन पर कार्य करने वाले पत्रकारों को किया सम्मानित
इस अवसर पर करप्शन कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों ने लाॅकडाउन के समय में फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया. यहां पर प्रदेशाध्यक्ष चमन राणा ने पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं, प्रेस क्लब बिलासपुर ने करप्शन कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन का धन्यवाद भी प्रकट किया है.
ये भी पढ़ें- सत्र को लेकर विपक्ष तैयार, प्रदेश में कोरोना सबसे बड़ा मुद्दा: नेता प्रतिपक्ष
ये भी पढ़ें- शीत कालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक, अब सरकार लेगी अंतिम फैसला