बिलासपुर: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले चार दिनों में करीब 100 मामले सामने आए हैं. कोविड से जंग में कोरोना वॉरियर्स अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. दिन-रात नाके पर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.
नैना देवी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्वारघाट में प्रदेश की सीमा पर लगाए गए नाकों पर तैनात कोरोना वॉरियर्स को फूल देकर सम्मानित किया गया. इस काम की शुरुआत एसडीएम कार्यालय स्वारघाट से एसडीएम सुभाष गौतम को सम्मानित करने से की गई.
नैना देवी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बन्गा ने अपने सभी सदस्यों के साथ तहसीलदार स्वारघाट हुस्न चंद चौधरी, खंड विकास अधिकारी स्वारघाट अनिल कक्कड़, उद्यान विकास अधिकारी स्वारघाट रमल अंगारिया, डीएसपी नैना देवी संजय शर्मा, थाना प्रभारी स्वारघाट बलबीर सिंह के अलावा नाकों पर तैनात सुरक्षा कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ अन्य विभागों से तैनात कर्मचारियों को फूल देकर उनकी हौसला अफजाई की.
इस अवसर पर नैना देवी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बन्गा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिश-निर्देशों के अनुसार विपदा की इस घड़ी में अपना सबकुछ छोड़ कर इन कोरोना योद्धाओं का मान सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है. ये सभी कोरोना योद्धा दिन-रात जान की परवाह किए बिना अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ताकि हमारा प्रदेश इस महामारी के फैलाव से बचा रहे.
इस अवसर पर उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले प्रदेश के लोगों से आग्रह किया है कि वह प्रदेश सरकार के दिशनिर्देशों का पालन करें.