ETV Bharat / city

बिलासपुर: कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह से बनाई दूरी

बिलासपुर नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए सहमती नहीं बन पाई है. कांग्रेस समर्थित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह से गायब रहने पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन नहीं हो पाया है.

bilaspur municipal corporation
बिलासपुर नगर परिषद
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:31 PM IST

बिलासपुर: कांग्रेस समर्थित पार्षद शपथ समारोह में नहीं पहुंचे, जिसके चलते नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन नहीं हो पाया है. वहीं, कांग्रेस के वार्ड नंबर 6 से अजय कुमार, वार्ड नंबर 9 से ज्योति देवी, वार्ड नंबर 10 से मनोज पिल्लई व वार्ड नंबर 11 से नवीन कुमार इस समारोह में नहीं पहुंचे.

शपथ समारोह से पार्षद गैर हाजिर

हालांकि, इन लोगों को चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई थी, लेकिन यह इस आयोजन से नदारद पाए गए. वहीं, मौके पर मौजूद सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि जनता द्वारा चुने गए पार्षद ही जब गैर-जिम्मेदराना व्यवहार कर रहे हैं तो वह अपने वार्ड व लोगों का क्या विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस समर्थित पार्षद अपने कार्यों के प्रति संजिदा नहीं है. कांग्रेस पार्षदों का यह व्यवहार संबंधित वार्ड के लोगों के विकास के लिए भी खतरा साबित हो सकता है.

वीडियो

नप बिलासपुर के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नहीं हुई ताजपोशी

गौरतलब है कि नगर परिषद बिलासपुर के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की ताजपोशी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. सोमवार को नगर परिषद बिलासपुर में नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में कोरम पूरा न होने के कारण अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्णय नहीं हो पाया. नगर परिषद बिलासपुर के 11 पार्षदों में से सात पार्षदों ने ही कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जबकि, सात पार्षद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह

नगर परिषद बिलासपुर ने सोमवार को नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया था जिसमें एसडीएम सदर रामेश्वर दास कार्यक्रम में उपस्थित पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई. इस कार्यक्रम के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की घोषणा होनी थी, लेकिन पार्षदों का कोरम पूरा न होने पर इसका फैसला नहीं हो पाया.

एसडीएम सदर ने मौजूद पार्षदों को दिलाई शपथ

बीजेपी समर्थित सात पार्षद तो कार्यक्रम में उपस्थित रहे, लेकिन कांग्रेस समर्थित चार पार्षद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. हालांकि, करीब एक घंटे तक पार्षदों का इंतजार किया गया, लेकिन जब पार्षद नहीं आए, तो 12 बजे के बाद एसडीएम सदर ने मौजूद पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई. एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने कहा कि कोरम पूरा न होने के चलते अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया.

इन पार्षदों ने ली शपथ

वार्ड नंबर एक से नरेश कुमारी, वार्ड नंबर दो से संतोष जोशी, वार्ड नंबर तीन से कमलेंद्र कश्यप, वार्ड नंबर चार नीतू मिश्रा, वार्ड नंबर पांच वीना पंडित, वार्ड नंबर सात से कमल गौतम, वार्ड नंबर आठ से सोनिया देवी भाजपा समर्थित पार्षदों ने शपथ ली.

यह पार्षद रहे नदारद

कांग्रेस के वार्ड नंबर 6 अजय कुमार, वार्ड नंबर 9 ज्योति देवी, वार्ड नंबर 10 मनोज पिल्लई व वार्ड नंबर 11 से नवीन कुमार इस समारोह में नहीं पहुंचे. वहीं, एडीएम की ओर से इनका इंतजार भी किया गया, लेकिन यह पार्षद नहीं पहुंच पाए जिसके चलते नप के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन भी नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें- राधा स्वामी सत्संग ब्यास को जमीन बेचने की न मिले अनुमति, कोई भी छूट देने से सरकार करे गुरेज'

बिलासपुर: कांग्रेस समर्थित पार्षद शपथ समारोह में नहीं पहुंचे, जिसके चलते नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन नहीं हो पाया है. वहीं, कांग्रेस के वार्ड नंबर 6 से अजय कुमार, वार्ड नंबर 9 से ज्योति देवी, वार्ड नंबर 10 से मनोज पिल्लई व वार्ड नंबर 11 से नवीन कुमार इस समारोह में नहीं पहुंचे.

शपथ समारोह से पार्षद गैर हाजिर

हालांकि, इन लोगों को चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई थी, लेकिन यह इस आयोजन से नदारद पाए गए. वहीं, मौके पर मौजूद सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि जनता द्वारा चुने गए पार्षद ही जब गैर-जिम्मेदराना व्यवहार कर रहे हैं तो वह अपने वार्ड व लोगों का क्या विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस समर्थित पार्षद अपने कार्यों के प्रति संजिदा नहीं है. कांग्रेस पार्षदों का यह व्यवहार संबंधित वार्ड के लोगों के विकास के लिए भी खतरा साबित हो सकता है.

वीडियो

नप बिलासपुर के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नहीं हुई ताजपोशी

गौरतलब है कि नगर परिषद बिलासपुर के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की ताजपोशी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. सोमवार को नगर परिषद बिलासपुर में नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में कोरम पूरा न होने के कारण अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्णय नहीं हो पाया. नगर परिषद बिलासपुर के 11 पार्षदों में से सात पार्षदों ने ही कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जबकि, सात पार्षद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह

नगर परिषद बिलासपुर ने सोमवार को नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया था जिसमें एसडीएम सदर रामेश्वर दास कार्यक्रम में उपस्थित पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई. इस कार्यक्रम के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की घोषणा होनी थी, लेकिन पार्षदों का कोरम पूरा न होने पर इसका फैसला नहीं हो पाया.

एसडीएम सदर ने मौजूद पार्षदों को दिलाई शपथ

बीजेपी समर्थित सात पार्षद तो कार्यक्रम में उपस्थित रहे, लेकिन कांग्रेस समर्थित चार पार्षद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. हालांकि, करीब एक घंटे तक पार्षदों का इंतजार किया गया, लेकिन जब पार्षद नहीं आए, तो 12 बजे के बाद एसडीएम सदर ने मौजूद पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई. एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने कहा कि कोरम पूरा न होने के चलते अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया.

इन पार्षदों ने ली शपथ

वार्ड नंबर एक से नरेश कुमारी, वार्ड नंबर दो से संतोष जोशी, वार्ड नंबर तीन से कमलेंद्र कश्यप, वार्ड नंबर चार नीतू मिश्रा, वार्ड नंबर पांच वीना पंडित, वार्ड नंबर सात से कमल गौतम, वार्ड नंबर आठ से सोनिया देवी भाजपा समर्थित पार्षदों ने शपथ ली.

यह पार्षद रहे नदारद

कांग्रेस के वार्ड नंबर 6 अजय कुमार, वार्ड नंबर 9 ज्योति देवी, वार्ड नंबर 10 मनोज पिल्लई व वार्ड नंबर 11 से नवीन कुमार इस समारोह में नहीं पहुंचे. वहीं, एडीएम की ओर से इनका इंतजार भी किया गया, लेकिन यह पार्षद नहीं पहुंच पाए जिसके चलते नप के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन भी नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें- राधा स्वामी सत्संग ब्यास को जमीन बेचने की न मिले अनुमति, कोई भी छूट देने से सरकार करे गुरेज'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.