ETV Bharat / city

रिखी राम के घर पहुंचे CM जयराम, परिवार के प्रति जताई संवेदना

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर झंडूता विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे रिखीराम कौंडल की हार्ट अटैक से मृत्यु के बाद उनके परिजनों से मिलने शाहतलाई के जोल घराण स्थित उनके आवास स्थान पहुंचे. सीएम जयराम ठाकुर ने रिखीराम कौंडल की मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए उनके कार्यकाल को विकास से परिपूर्ण व जनता के प्रिय नेताओं में से एक बताया.

CM Jairam meets family of late Rikhi Ram Koundal
सीएम जयराम
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 6:00 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर झंडूता विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे रिखीराम कौंडल की हार्ट अटैक से मृत्यु के बाद उनके परिजनों से मिलने शाहतलाई के जोल घराण स्थित उनके आवास स्थान पहुंचे. सीएम जयराम ठाकुर ने परिजनों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत रखने की बात कही.

तलाई हेलीपैड पर अपने हेलीकॉप्टर से पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने गार्ड ऑफ ऑनर ना लेते हुए सीधे रिखीराम कौंडल आवास पर पहुंचे. वहीं, उनके साथ झंडूता से मौजूद विधायक जीतराम कटवाल सहित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

वीडियो रिपोर्ट.

गौरतलब है कि 17 मार्च को रिखीराम कौंडल का हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया था. रिखीराम कौंडल पांच बार विधायक होने के साथ ही राज्य मंत्री व विधानसभा उपाध्यक्ष रहे हैं. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने रिखीराम कौंडल की मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए उनके कार्यकाल को विकास से परिपूर्ण व जनता के प्रिय नेताओं में से एक बताया.

ये भी पढ़ें: Coronavirus: हिमाचल में सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध, लोगों को एहतियात बरतने की सलाह

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर झंडूता विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे रिखीराम कौंडल की हार्ट अटैक से मृत्यु के बाद उनके परिजनों से मिलने शाहतलाई के जोल घराण स्थित उनके आवास स्थान पहुंचे. सीएम जयराम ठाकुर ने परिजनों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत रखने की बात कही.

तलाई हेलीपैड पर अपने हेलीकॉप्टर से पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने गार्ड ऑफ ऑनर ना लेते हुए सीधे रिखीराम कौंडल आवास पर पहुंचे. वहीं, उनके साथ झंडूता से मौजूद विधायक जीतराम कटवाल सहित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

वीडियो रिपोर्ट.

गौरतलब है कि 17 मार्च को रिखीराम कौंडल का हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया था. रिखीराम कौंडल पांच बार विधायक होने के साथ ही राज्य मंत्री व विधानसभा उपाध्यक्ष रहे हैं. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने रिखीराम कौंडल की मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए उनके कार्यकाल को विकास से परिपूर्ण व जनता के प्रिय नेताओं में से एक बताया.

ये भी पढ़ें: Coronavirus: हिमाचल में सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध, लोगों को एहतियात बरतने की सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.