बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह अभियान के तहत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने भगेड़ स्थित बाल अनाथ आश्रम में पहुंचकर अनाथ बच्चों का हालचाल जाना. वहीं, राजिंद्र गर्ग ने अनाथ आश्रम में रह रहे बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेकर उन्हें फल और बिस्किट वितरित किए. अनाथ बच्चों को किसी भी तरह की सुख सुविधा की कमी न होने की बात भी कही.
राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रह, जिसके चलते बाल अनाथ आश्रम में आकर बच्चों का हाल जाना और उन्हें अच्छा पोषण आहार मिले इस बात को भी सुनिश्चित किया. उत्तराखंड, गुजरात पंजाब में मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद हिमाचल में भी ऐसी स्थिति सामने आने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि वैक्सीनेशन से लेकर धुंआ मुक्त हिमाचल हो या फिर हर घर नल योजना से गृहणी सुविधा योजना हर योजना में प्रदेश अग्रणी रहा. प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर का एक मजबूत नेतृत्व है.
कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेताओं द्वारा प्रदेश में सीएम बदले जाने की कयास लगाना व्यर्थ है. वह सरकार को छोड़ कर अपनी चिंता करें. साथ ही उन्होंने पंजाब में सीएम बदले जाने पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस पार्टी की नैया डूबने की बात कही.
ये भी पढे़ं : सरकारी नौकरियों में खत्म किया जाए आरक्षण, जाति के आधार पर नौकरी देना गलत: सुधीर सेन
ये भी पढे़ं : सफलता: माउंटेनरिंग सब सेंटर जिस्पा के दल ने हाई एल्टीट्यूड कुगती पास को पार कर बनाया रिकॉर्ड