बिलासपुरः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने पिता का कुशलक्षेम पूछने के लिए बिलासपुर पहुंचे. बिलासपुर शहर के लुहनुघाट में जेपी नड्डा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक साथ पहुंचे. जिसके बाद वह रोड के माध्यम से बिलासपुर के निजी अस्पताल में पहुंचे. वहीं, कुछ देर तक जेपी नड्डा के पिता का हालचाल पूछने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला के लिए रवाना हो गए.
निजी अस्पताल में भर्ती नड्डा के पिता
बता दें कि जेपी नड्डा के पिता की तबीयत शनिवार को अचानक खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें जिला के निजी अस्पताल में ले जाया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उपचार के बाद अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है. शनिवार को उन्हें 36 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन पर अस्पताल में रखा गया है. डॉक्टरों की मानें तो उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः अस्पताल में भर्ती बीमार पिता का हाल जानने आज बिलासपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, CM भी रहेंगे मौजूद