हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षों के संसदीय क्षेत्र में रैलियां हो चुकी हैं. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बिलासपुर और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ऊना में रैली के बाद अब 15 मई बुधवार को कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी एक दूसरे के घर में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: पंडित सुखराम का पीएम मोदी पर गंभीर आरोप, बोले- रोहतांग टनल निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री ने बोला झूठ
बता दें कि सांसद अनुराग ठाकुर लगातार तीन बार यहां पर जीत हासिल कर चुके हैं और कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का श्री गणेश होना बाकी है. हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर भी चौथी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार जंग इसलिए भी रोचक है कि यदि सांसद अनुराग ठाकुर यहां से जीत दर्ज करते हैं तब यह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जीत का एक नया कीर्तिमान स्थापित हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर ने मीडियाकर्मियों को दी भद्दी गाली, सवाल पूछने पर मारने के लिए बढ़ाया हाथ
अभी तक इस संसदीय क्षेत्र से चार बार कोई भी प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं कर सका है. यहां पर जीत का रिकॉर्ड सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व सांसद सुरेश चंदेल के नाम है. यह दोनों नेता यहां पर जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. वहीं यदि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर जीत दर्ज करते हैं तो भाजपा का विजय रथ रुक जाएगा और उनकी जीत का श्रीगणेश भी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: CM का अग्निहोत्री पर तंज, 'मुकेश जुगाड़ से बने हैं नेता प्रतिपक्ष और ज्यादा दिन नहीं चलता जुगाड़'
बहरहाल बुधवार को दोनों दलों के प्रत्याशियों के बिलासपुर और हमीरपुर में होने वाले रोड शो पर हर किसी की नजर रहेगी. हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि दोनों दलों के इस रोड शो में कौन-कौन नेता प्रत्याशी के अलावा शामिल होंगे. लेकिन मतदान से पहले और चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगने से पहले यह बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. बता दें कि इसके बाद डोर टू डोर कैंपेन में ही प्रत्याशी अपनी ताकत झोंक देंगे.