बिलासपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के होनहार पहलवानों ने 11वीं बार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण और 4 रजत पदक अपने नाम करके जिला का नाम रोशन किया है.
13 से 16 सितंबर तक कुल्लू के धौलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में डीपीई जगदीश कुमार के मार्गदर्शन में छात्र प्रतियोगिता का हिस्सा बने थे. प्रतियोगिता में शिवम ने 61 किलोग्राम, प्रवीण ने 70 किलोग्राम, निशांत ने 79 किलोग्राम भार वर्ग में उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके अलावा प्रतीक ने 57 किलोग्राम, दीपक ने 65 किलोग्राम, गौरव ने 52 किलोग्राम और अतुल ने 100 किलोग्राम भार वर्ग में उठाकर द्वितीय स्थान हासिल किया.
बता दें कि इस साल जिला के पहलवानों ने 11वीं बार जिला को कुश्ती प्रतियोगिता की ट्रॉफी प्रदान करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. जिसमें जगदीश कुमार डीपी का बहुमूल्य योगदान रहा है. इनके मार्गदर्शन में छात्र पिछले सालों से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन करते रहे हैं. दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 7 छात्र अपना दमखम दिखाएंगे.