बिलासपुरः जिला बिलासपुर में पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम जारी है. पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति से नशे की गोलियों की खेप पकड़ी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम नेशनल हाईवे 205 पर जामली चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पैदल जा रहा था, जो कि पुलिस की टीम को देख कर घबरा गया. व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया.
पुलिस को तलाशी के दौरान व्यक्ति 68 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रामपाल (30) निवासी बिलासपुर बताया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- ETV BHARAT से बोले सीएम जयराम: कैबिनेट में होगा फेरबदल, दो साल का कार्यकाल रहा शानदार