बिलासपुर: प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस सक्रिय हो गई है. साथ ही पुलिस यातायात नियमों को तोड़ने के वालों के खिलाफ अभियान चला रही है बिलासपुर जिला में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस ने कसा शिकंजा शुरू कर दिया है.
यातायात नियमों को अवहेलना करने पर पुलिस ने पांच महीनों में 26,699 चालान काटते हुए करीब एक करोड़ 33 हजार 650 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये हैं. पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर 1 हजार 364 मामले दर्ज किए हैं. तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर भी पुलिस ने करीब 1 हजार 89 चालकों के चालान काटे हैं. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 431 वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द करने के लिए भेजे हैं.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में 19 किलो 350 ग्राम चरस बरामद, महिला सरगना के साथ 2 युवक गिरफ्तार
इस संबंध में डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. बिलासपुर जिला में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चालान काटे हैं और जुर्माने के रूप में बड़ी राशि वसूल की गई है. पुलिस ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की धर पकड़ के लिए जगह-जगह नाके लगा रही है.