बिलासपुरः नगर निकाय चुनावों में सुरक्षा के प्रबंधों में पुलिस विभाग की अहम भूमिका रहती है. ऐसे में बिलासपुर नगर निकाय के चुनावों की सुरक्षा भी पुलिस विभाग की है. रविवार को दोपहर के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. पुलिस की जांच में सभी व्यवस्था सही पाई गई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान पुलिस कर्मचारियों को विशेष निर्देश भी जारी किए है. पुलिस प्रशासन ने जहां क्यूआरटी टीमें भी गठित की हैं. वहीं, पुलिस कर्मियों और होमगार्ड्स जवानों को भी जिम्मेदारी सौंप दी है. जिन पुलिस कर्मियों और होमगार्ड्स जवानों की ड्यूटी शहरी निकाय चुनावों के लिए लगाई गई है, उन कर्मियों पर ही चुनाव शुरू करवाने से लेकर अंत तक ड्यूटी करने की जिम्मेदारी होगी. यदि कहीं पर कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो पुलिस प्रशासन की क्यूआरटी टीम तुरंत कार्रवाई करेगी.
पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा ने बताया कि जिला बिलासपुर के अंतर्गत नगर परिषद बिलासपुर, नगर परिषद घुमारवीं, नगर परिषद श्री नैना देवी, नगर पंचायत शाहतलाई में चुनाव हो रहे हैं. बाकायदा इस बार ईवीएम से चुनाव हो रहे हैं. चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका रहती है.
पुलिस प्रशासन की ओर से करीब 80 पुलिस कर्मियों पर चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है. हर निकाय के पोलिंग बूथ के अनुसार एक पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड जवान की ड्यूटी दे रहे हैं. नगर परिषद बिलासपुर में 22, नगर परिषद नयनादेवी में 14, नगर परिषद घुमारवीं में 14, नगर पंचायत तलाई में 14 सुरक्षा गार्ड होंगे.
चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त
इसके अलावा संबंधित एसएचओ, चौकी प्रभारी भी स्वयं चुनावों को लेकर कड़ी नजर रख रहे हैं. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सभी को निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा स्वयं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बनी रहे. इसमें यदि किसी तरह की कोताही सामने आती है तो इसे लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे.
उधर, इस बारे में एएसपी अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मियों ड्यूटी दे रहे हैं. हर पोलिंग बूथ पर एक पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड्स जवानो ने मोर्चा संभाला हुआ है. इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा चार क्यूआरटी टीमें गठित है. संबंधित एसएचओ और चौकी प्रभारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- वोट देने गया परिवार बिना मतदान किए लौटा वापिस, SDM के साथ भी हुई बहसबाजी