बिलासपुर: कांग्रेस की सीनियर लीडर आशा कुमारी ने एक बड़ी गलती कर डाली. एहसास होने पर उन्होंने इसका सोशल मीडिया में पोस्ट करके माफी भी मांगी है. दरअसल, मामला यह है कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रामलाल ठाकुर की पुण्यतिथि पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री व नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर का ही फोटो लगवा दिया.
ऐसे में यह फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. ऐसे में थोड़ी देर बाद इस पोस्ट को हटा दिया गया और वहां पर पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर का फोटो हटाकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राम लाल ठाकुर का फोटो लगाया गया. आपको बता दें कि कांग्रेस की सबसे सीनियर लीडर डलहौजी की विधायक (Dalhousie MLA Asha Kumari) आशा कुमारी ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है. वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है यह गलत हुआ है. जिसको लेकर वह इस अपनी गलती का एहसास करते हुए माफी मांगती हैं. वहीं, आपको बता दें कि यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वहीं, भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने इसको अपने सोशल मीडिया सेल पर भी पोस्ट कर दिया है. हालांकि यह पोस्ट कांग्रेस के सीनियर लीडर आशा कुमारी की आईडी से डिलीट कर दिया गया है, लेकिन इस तरह से वायरल हुआ यह फोटो में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है.
ये भी पढे़ं- Landslide in Himachal: शिमला और कुल्लू में 2 लोगों की मौत पर CM जयराम और अनुराग ठाकुर ने जताया दुख