बिलासपुर: पिछले लंबे समय से बिलासपुर जिला मुख्यालय पर स्थित बस अड्डा के साथ लगते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali National Highway) पर अवैध रूप से कबाड़ का सामान रखने और गदंगी फैलाने वालों पर जिला प्रशासन ने बुधवार को पीला पंजा चला दिया. इस दौरान प्रशासन की ओर से दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है, जो एनएच पर कबाड़ का सामान रखते थे. सामान रखने से कई बार नेशनल हाईवे पर जाम लगा रहता था और इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था.
इस बारे में बार-बार शिकायतें मिलने पर बुधवार को सदर तहसीलदार हरि सिंह ठाकुर नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के कर्मचारियों के साथ कार्रवाई अमल में लाई गई. जेसीबी के माध्यम से नेशनल हाईवे पर रखी कबाड़ियों की पुरानी गाड़ियों को हटाने के साथ ही वहां फैलाई गई गंदगी को भी साफ किया गया. तहसीलदार हरि सिंह ठाकुर ने बताया कि नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से कबाड़ का सामान रखने और गंदगी फैलाने की बार-बार शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते यह कार्रवाई अमल में लाई गई है.
इसक साथ ही लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद (City Council) को निर्देश दिए गए हैं कि यदि भविष्य में कबाड़ का काम करने वाले एनएच के किनारे गाड़ियां रखते हैं या गंदगी फैलाते हैं उनके चालान किए जाएं. साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाए.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में ट्रिपल तलाक का मामला आया सामने, पीड़िता ने SP से लगाई न्याय की गुहार
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सेब सीजन के साथ राजनीति भी तेज, बागवानी मंत्री ने कांग्रेस को दी ये चुनौती