ETV Bharat / city

बिलासपुर में गरजे Aam Aadmi Party के कार्यकर्ता, गले में आलू व हाथ में सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन - बिलासपुर में आम आदमी पार्टी की रैली

बिलासपुर जिला मुख्यालय में आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. बिलासपुर के कॉलेज चौक से उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली गई. जिसमें आप (Aam Aadmi Party Protest in Bilaspur) कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गले में आलूओं की माला व सिलेंडर उठाकर प्रदर्शन किया. वहीं, केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया गया.

Aam Aadmi Party Protest in Bilaspur
बिलासपुर में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 4:08 PM IST

बिलासपुर: पंजाब में अपनी सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी की चहलकदमी हिमाचल प्रदेश में तेज हो गई है. इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर शहर में जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें सभी विस क्षेत्र के प्रभारी सहित कार्यकर्ता एकत्रित हुए.

बिलासपुर जिला मुख्यालय में आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. बिलासपुर के कॉलेज चौक से उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली गई. जिसमें आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गले में आलूओं की माला व सिलेंडर उठाकर प्रदर्शन किया. वहीं, केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया गया.

वीडियो.

इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज (Aam Aadmi Party Protest in Bilaspur) ने कहा कि केंद्र सरकार आम जनता के हितों पर खरी नहीं उतर पाई है. प्रदेश में भी डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. आम जनता के हितों को लेकर किसी ने भी गंभीरता नहीं दिखाई है. जिसके चलते आज भी देश, प्रदेश की जनता परेशानी झेल रही है, लेकिन आप की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को जरूर मिलेगा.

Aam Aadmi Party Protest in Bilaspur
बिलासपुर में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party rally in Bilaspur) के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों का खामियाजा आज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हर जिला में आम आदमी पार्टी केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट बैठक 3 अगस्त को संभावित, आउटसोर्स पर चर्चा होने की उम्मीद

बिलासपुर: पंजाब में अपनी सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी की चहलकदमी हिमाचल प्रदेश में तेज हो गई है. इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर शहर में जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें सभी विस क्षेत्र के प्रभारी सहित कार्यकर्ता एकत्रित हुए.

बिलासपुर जिला मुख्यालय में आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. बिलासपुर के कॉलेज चौक से उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली गई. जिसमें आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गले में आलूओं की माला व सिलेंडर उठाकर प्रदर्शन किया. वहीं, केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया गया.

वीडियो.

इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज (Aam Aadmi Party Protest in Bilaspur) ने कहा कि केंद्र सरकार आम जनता के हितों पर खरी नहीं उतर पाई है. प्रदेश में भी डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. आम जनता के हितों को लेकर किसी ने भी गंभीरता नहीं दिखाई है. जिसके चलते आज भी देश, प्रदेश की जनता परेशानी झेल रही है, लेकिन आप की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को जरूर मिलेगा.

Aam Aadmi Party Protest in Bilaspur
बिलासपुर में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party rally in Bilaspur) के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों का खामियाजा आज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हर जिला में आम आदमी पार्टी केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट बैठक 3 अगस्त को संभावित, आउटसोर्स पर चर्चा होने की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.