बिलासपुरः वन विभाग की 22वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को विधिवत रूप से शुरू हो गई हैं. प्रतियोगिता में मुख्य अरण्यपाल अजय कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण करके खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में प्रदेशभर से पहुंचे 600 वन खिलाड़ियों ने मुख्यातिथि को मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी. मुख्य अतिथि को वन अरण्यपाल बिलासपुर आरएस पटियाल ने शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों सहित अधिकारी दिन-रात कड़ी मेहनत करके दुर्गम क्षेत्रों में भी काम करते हैं. इसलिए इस तरह के कार्यक्रम करवाए जाते हैं जिससे अधिकारी सहित कर्मचारी काम के साथ-साथ शारीरिक तौर से भी स्वस्थ रहें.
उन्होंने कहा कि वन विभाग की यह प्रतियोगिताएं 1991 से शुरू की गई थी.बता दे कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में वन विभाग से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकस्सी, बैडमिंटन, कैरम, चैस, शॉट पुट, हाई लॉन्ग व ट्रिपल जंप सहित एकल गायन, समूह गायन व नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी.
गौरतलब है कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व टीमों का चयन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. राष्ट्रीय प्रतियोगिता मार्च माह में उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित की जा रही है.
ये भी पढ़ेः सरकार की 'खबर': जानिए आज कहां हैं आपके मुख्यमंत्री और मंत्री