ETV Bharat / city

बिलासपुर जिला में 16,429 मतदाता करेंगे मतदान, प्रत्याशी 24, 26 व 28 को भरेंगे नामाकंन - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने नगर परिषद व नगर पंचायतों की चुनावों का बिगुल बजा दिया है. बिलासपुर नगर परिषद में 11 वार्डों में 9423 लोग मतदान करेंगे. इसके साथ ही घुमारवीं नगर परिषद के 7 वार्डों में 5306 और तलाई नगर पंचायत में 7 वार्डों में 1700 लोग वोट डालेंगे. वहीं, नयना देवी नगर परिषद में 7 वार्ड में 707 मतदाता है.

panchayat election in bilaspur
बिलासपुर में पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 10:24 AM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने नगर परिषद व नगर पंचायतों की चुनावों का बिगुल बजा दिया है. 10 जनवरी 2021 को पूरे प्रदेशभर में चुनाव होंगे. बिलासपुर जिला में प्रत्याशियों की चहल-कदमी बढ़ गई है. साथ ही शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

बिलासपुर में 11 वार्डों में 9423 लोग करेंगे मतदान

बिलासपुर नगर परिषद में 11 वार्डों में 9423 लोग मतदान करेंगे. इसके साथ ही घुमारवीं नगर परिषद के 7 वार्डों में 5306 और तलाई नगर पंचायत में 7 वार्डों में 1700 लोग वोट डालेंगे. वहीं, नयना देवी नगर परिषद में 7 वार्ड में 707 मतदाता है.

घुमारवीं में विकास कार्य आचार संहिता के चलते रूकेंगे

बिलासपुर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि बिलासपुर नगर परिषद के तहत अवार्ड किए गए विकास कार्यों को पूरा किया जा चुका है. वहीं, घुमारवीं नगर के अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने बताया कि घुमारवीं में करीब 10 करोड़ के विकास कार्य आचार संहिता के चलते रूकेंगे.

प्रत्याशी 24, 26 और 28 को नामाकंन करेंगे दाखिल

वहीं, नगर पंचायत तलाई में कुछ कार्यों पर रोक लगी है. बता दें कि नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव के लिए प्रत्याशी 24, 26 और 28 को नामाकंन दाखिल कर सकेंगे. 29 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 31 दिसंबर को नामाकंन वापसी का दिन तय किया गया है. इसी दिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. 24 दिसंबर तक पोलिंग बूथों की सूची जारी की जाएगी.

10 जनवरी 2021 को होगा मतदान

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 10 जनवरी 2021 को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और इसके तुरंत बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव की पूरी प्रक्रिया 12 जनवरी 2021 तक पूरी की जाएगी. वहीं, प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः पीएम किसान निधि फर्जीवाड़े को लेकर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने नगर परिषद व नगर पंचायतों की चुनावों का बिगुल बजा दिया है. 10 जनवरी 2021 को पूरे प्रदेशभर में चुनाव होंगे. बिलासपुर जिला में प्रत्याशियों की चहल-कदमी बढ़ गई है. साथ ही शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

बिलासपुर में 11 वार्डों में 9423 लोग करेंगे मतदान

बिलासपुर नगर परिषद में 11 वार्डों में 9423 लोग मतदान करेंगे. इसके साथ ही घुमारवीं नगर परिषद के 7 वार्डों में 5306 और तलाई नगर पंचायत में 7 वार्डों में 1700 लोग वोट डालेंगे. वहीं, नयना देवी नगर परिषद में 7 वार्ड में 707 मतदाता है.

घुमारवीं में विकास कार्य आचार संहिता के चलते रूकेंगे

बिलासपुर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि बिलासपुर नगर परिषद के तहत अवार्ड किए गए विकास कार्यों को पूरा किया जा चुका है. वहीं, घुमारवीं नगर के अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने बताया कि घुमारवीं में करीब 10 करोड़ के विकास कार्य आचार संहिता के चलते रूकेंगे.

प्रत्याशी 24, 26 और 28 को नामाकंन करेंगे दाखिल

वहीं, नगर पंचायत तलाई में कुछ कार्यों पर रोक लगी है. बता दें कि नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव के लिए प्रत्याशी 24, 26 और 28 को नामाकंन दाखिल कर सकेंगे. 29 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 31 दिसंबर को नामाकंन वापसी का दिन तय किया गया है. इसी दिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. 24 दिसंबर तक पोलिंग बूथों की सूची जारी की जाएगी.

10 जनवरी 2021 को होगा मतदान

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 10 जनवरी 2021 को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और इसके तुरंत बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव की पूरी प्रक्रिया 12 जनवरी 2021 तक पूरी की जाएगी. वहीं, प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः पीएम किसान निधि फर्जीवाड़े को लेकर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.