बिलासपुर: अब बिलासपुर कॉलेज की हर गतिविधियों पर कॉलेज प्रशासन की कड़ी नजर होगी. सेंसेटिव एरिया में कॉलेज प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है. हाल ही में कॉलेज प्रशासन की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
कॉलेज प्रशासन ने 15 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. परिसर की सीढ़ियों से लेकर कैंपस एरिया तक सीसीटीवी से लैस किया जाएगा. कॉलेज प्राचार्य रामकृष्ण का कहना है कि जल्द ही सीसीटीवी कैमरों की खरीदारी भी शुरू कर दी जाएगी.
गौरतलब है कि कॉलेज में हमेशा राजनीतिक छात्रों द्वारा प्रदर्शन व कोई ना कोई विवाद होता रहता है. कई बार तो कॉलेज प्रशासन को मामले की भनक तक नहीं लग पाती है. ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने पूरे परिसर में 15 सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर का यूपी दौरे का दूसरा दिन, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत