ETV Bharat / briefs

सतलुज नदी में मछली पकड़ने गया था युवक, खुद ही हुआ शिकार

सतलुज नदी में मछली पकड़ने के दौरान एक युवक की (One person died in satlej river) मौत हो गई है. युवक एक शिकारी था और सतलुज नदी में मछलियां पकड़ने गया था. युवक पानी के बीच विस्फोट करके मछलियां पकड़ने की फिराक में था, लेकिन समय पर वह विस्फोटक पदार्थ पानी में नहीं फेंक पाया और उसके हाथ में ही विस्फोट हो गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. वहीं, इलाज के दौरान व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई. जबकि इस घटना में घायल एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.

satlej river
सतलुज नदी में व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 10:49 PM IST

शिमला: सतलुज नदी में मछली पकड़ने के दौरान एक युवक की (One person died in satlej river) सुन्नी सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई है. युवक एक शिकारी था और सतलुज नदी में मंगलवार को मछलियां पकड़ने गया था. व्यक्ति पानी के बीच विस्फोट करके मछलियां पकड़ने की फिराक में था, लेकिन समय पर वह विस्फोटक पदार्थ पानी में नहीं फेंक पाया और उसके हाथ में ही विस्फोट हो गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. घायल स्थिति में उसे सुन्नी के सिविल अस्पताल लाया गया.

वहीं, बुधवार दोपहर बाद व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. जबकि, हादसे में घायल दूसरे व्यक्ति की हालत अभी गंभीर है और डॉक्टरों ने इसे आईजीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सतलुज नदी में एक साथ पांच विस्फोट (Blast in satlej river) हुए. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए. वहीं, पुलिस ने आईपीसी की धारा 336, 304 और 286 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दिए बयान में महेंद्र लाल, पुत्र पदमा राम, निवासी गांव व डाकघर खैरा तहसील सुन्नी ने बताया कि वह होटल में काम कर रहा था.

इसी दौरान सतलुज नदी में चार से पांच धमाके हुए. स्थानीय लोगों के साथ वह धमाकों की आवाज सुनकर सतलुज नदी के किनारे पहुंचे. वहां पर उसने देखा की हरि राम (21), पुत्र धन बहादुर, निवासी छारी भाजनी, नेपाल और शानू चौधरी (25) पुत्र, भागू राम चौधरी, निवासी मुक्तिपुर नेपाल सतलुज नदी के किनारे मौजूद थे और उन दोनों ने मछली पकड़ने के लिए यह धमाके किए थे.

हरि राम समय पर विस्फोटक पदार्थ नदी में नहीं फेंक पाया और विस्फोटक हाथ में ही (Nepali person died in satlej river) फटने से उसका पूरा शरीर झुलस गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना में शानू चौधरी गंभीर रूप से घायल हुआ था और इसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार विस्फोटक सामग्री के गलत इस्तेमाल और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़े: सीएम जयराम ने दी कांगड़ा को करोड़ों की सौगात, 17 विकास परियोजनाओं का धर्मशाला में किया उद्घाटन व शिलान्यास

शिमला: सतलुज नदी में मछली पकड़ने के दौरान एक युवक की (One person died in satlej river) सुन्नी सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई है. युवक एक शिकारी था और सतलुज नदी में मंगलवार को मछलियां पकड़ने गया था. व्यक्ति पानी के बीच विस्फोट करके मछलियां पकड़ने की फिराक में था, लेकिन समय पर वह विस्फोटक पदार्थ पानी में नहीं फेंक पाया और उसके हाथ में ही विस्फोट हो गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. घायल स्थिति में उसे सुन्नी के सिविल अस्पताल लाया गया.

वहीं, बुधवार दोपहर बाद व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. जबकि, हादसे में घायल दूसरे व्यक्ति की हालत अभी गंभीर है और डॉक्टरों ने इसे आईजीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सतलुज नदी में एक साथ पांच विस्फोट (Blast in satlej river) हुए. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए. वहीं, पुलिस ने आईपीसी की धारा 336, 304 और 286 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दिए बयान में महेंद्र लाल, पुत्र पदमा राम, निवासी गांव व डाकघर खैरा तहसील सुन्नी ने बताया कि वह होटल में काम कर रहा था.

इसी दौरान सतलुज नदी में चार से पांच धमाके हुए. स्थानीय लोगों के साथ वह धमाकों की आवाज सुनकर सतलुज नदी के किनारे पहुंचे. वहां पर उसने देखा की हरि राम (21), पुत्र धन बहादुर, निवासी छारी भाजनी, नेपाल और शानू चौधरी (25) पुत्र, भागू राम चौधरी, निवासी मुक्तिपुर नेपाल सतलुज नदी के किनारे मौजूद थे और उन दोनों ने मछली पकड़ने के लिए यह धमाके किए थे.

हरि राम समय पर विस्फोटक पदार्थ नदी में नहीं फेंक पाया और विस्फोटक हाथ में ही (Nepali person died in satlej river) फटने से उसका पूरा शरीर झुलस गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना में शानू चौधरी गंभीर रूप से घायल हुआ था और इसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार विस्फोटक सामग्री के गलत इस्तेमाल और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़े: सीएम जयराम ने दी कांगड़ा को करोड़ों की सौगात, 17 विकास परियोजनाओं का धर्मशाला में किया उद्घाटन व शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.