ETV Bharat / briefs

सिरमौर के निसार मोहम्मद ने बढ़ाया प्रदेश का मान, राष्ट्रपति पुलिस पदक से किए जाएंगे सम्मानित - निसार मोहम्मद को मिला पुलिस पदक

सिरमौर जिले के कालाअंब से नाता रखने वाले निसार मोहम्मद को गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. निसार मोहम्मद अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में कमांडेंट के पद पर (Nisar Mohammed of Sirmaur) तैनात है. वहीं, इस सम्मान से उन्होंने जिला सहित प्रदेश का मान बढ़ाया है. निसार मोहम्मद देश के हर कोने में अपनी ड्यूटी कर चुके हैं और अभी जम्मू-कश्मीर में बटालियन कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं.

Nisar Mohammed gets President Police Medal
निसार मोहम्मद को मिला पुलिस पदक
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 6:53 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के एक होनहार बेटे को गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक (President Police Medal) से नवाजा जाएगा. अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में कमांडेंट के पद पर तैनात निसार मोहम्मद को यह सम्मान मिला है. लिहाजा कमांडेंट निसार मोहम्मद ने जिला (Nisar Mohammed of Sirmaur) सहित प्रदेश का मान बढ़ाया है. दरअसल सीआरपीएफ में तैनात कमांडेंट निसार मोहम्मद मूलतः जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के ओगली के रहने वाले हैं.

उन्हें सराहनीय सेवाओं के लिए उक्त पदक से अलंकृत किया गया है. रिटायर्ड आईजी स्व. ताज मोहम्मद के पुत्र निसार मोहम्मद को देशभक्ति का जज्बा विरासत में मिला है. बता दें कि वर्ष 1974 में जन्मे कमांडेंट निसार मोहम्मद (Nisar Mohammed gets President Police Medal) ने कालाअंब में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद नाहन के डीएवी स्कूल से दसवीं करने के उपरांत दिल्ली के प्रतिष्ठित लोक प्रशासन संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की. वर्ष 1997 में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल में बतौर सहायक कमांडेंट करियर शुरू किया.

वह देश के करीब हर एक हिस्से में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं. इतना ही नहीं आतंकवाद व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर कार्यों के लिए निसार मोहम्मद सीआरपीएफ में विशेष पहचान रखते हैं. यहां यह भी बता दें कि छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में बेहतरीन कार्य के लिए उन्हें पहले भी आंतरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित किया जा चुका है. वर्तमान में वह जम्मू-कश्मीर में बटालियन कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी: अभी भी 68 संपर्क मार्ग बंद, 144 ट्रांसफार्मर...पेयजल आपूर्ति ठप

नाहन: सिरमौर जिले के एक होनहार बेटे को गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक (President Police Medal) से नवाजा जाएगा. अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में कमांडेंट के पद पर तैनात निसार मोहम्मद को यह सम्मान मिला है. लिहाजा कमांडेंट निसार मोहम्मद ने जिला (Nisar Mohammed of Sirmaur) सहित प्रदेश का मान बढ़ाया है. दरअसल सीआरपीएफ में तैनात कमांडेंट निसार मोहम्मद मूलतः जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के ओगली के रहने वाले हैं.

उन्हें सराहनीय सेवाओं के लिए उक्त पदक से अलंकृत किया गया है. रिटायर्ड आईजी स्व. ताज मोहम्मद के पुत्र निसार मोहम्मद को देशभक्ति का जज्बा विरासत में मिला है. बता दें कि वर्ष 1974 में जन्मे कमांडेंट निसार मोहम्मद (Nisar Mohammed gets President Police Medal) ने कालाअंब में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद नाहन के डीएवी स्कूल से दसवीं करने के उपरांत दिल्ली के प्रतिष्ठित लोक प्रशासन संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की. वर्ष 1997 में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल में बतौर सहायक कमांडेंट करियर शुरू किया.

वह देश के करीब हर एक हिस्से में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं. इतना ही नहीं आतंकवाद व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर कार्यों के लिए निसार मोहम्मद सीआरपीएफ में विशेष पहचान रखते हैं. यहां यह भी बता दें कि छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में बेहतरीन कार्य के लिए उन्हें पहले भी आंतरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित किया जा चुका है. वर्तमान में वह जम्मू-कश्मीर में बटालियन कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी: अभी भी 68 संपर्क मार्ग बंद, 144 ट्रांसफार्मर...पेयजल आपूर्ति ठप

Last Updated : Jan 25, 2022, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.