मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ किया है कि हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा. यह बात सीएम ने आज मंडी जिला मुख्यालय के पत्रकारों के साथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई वार्ता के दौरान कही.
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में हैं. प्रदेश में आए मामले बाहरी राज्यों से आए हैं. यहां कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अभी कोरोना का कहर अपने चरम पर नहीं पहुंचा है. ऐसा होने पर केंद्र सरकार पर इस आगे फैसला लेगी, लेकिन राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने की सरकार की कोई मंशा नहीं है. अब सारी स्थितियों को सामान्य करने पर जोर दिया जा रहा है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पर्यटन से प्रभावित फिल्म इंडस्ट्री यहां आकर काम करना चाहती है. इसके लिए फिल्म इंडस्ट्री से भारत सरकार के माध्यम से एक प्रस्ताव राज्य सरकार के पास पहुंचा है. जयराम ठाकुर ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री का काम भी बीते चार महीनों से बंद है और यह यहां पर आकर अपने काम को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
फिल्म इंडस्ट्री से आए प्रस्ताव के अनुसार वह अपने चार्टेड प्लेन से आएंगे और 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने के बाद ही काम को करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी इस पर विचार चल रहा है. इस पर फैसला सारी बातों को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बीपीएल सूची में इन 4 श्रेणियों के परिवारों को सबसे पहले करना होगा शामिल, पंचायतों को जारी हुए निर्देश