सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट स्थित उप रोजगार कार्यालय का नया बन रहा भवन सालों बीत जाने के बाद भी अधूरा ही है. इसके चलते स्टाफ को पर्याप्त स्थान नहीं मिलने के चलते कई दिक्कतें झेलनी पड़ती है. इसी प्रकार से रोजाना यहां पर आने वाले लोगों को भी कम परिसर होने के चलते खड़े होने के लिए भी स्थान नहीं मिल पाता है. इस समस्या को देखते हुए यहां पर नया भवन बनाया जा रहा था, लेकिन 2018 के बाद से यह कार्य रुक गया है और भवन आधा अधूरा ही रह गया है.
काम में आ रही परेशानी
आलम यह है कि कार्यालय के स्टाफ को काम करने के लिए तंग स्थान में बैठकर काम निपटाना पड़ रहा है. यहां तक कि रिकॉर्ड इतना अधिक हो गया है कि सभी कमरे रिकॉर्ड से भरे पड़े हैं. इस रिकॉर्ड को परखने के लिए बहुत पेरशानी होती है. वहीं, यह कार्यालय अन्य कई मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है. यहां के स्टाफ के लिए न ही शौचायल की सुविधा है और ना ही पानी की व्यवस्था. स्टाफ को इन जरूरी चीजों के लिए भी इधर उधर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
लोगों को करना पड़ रहा असुविधाओं का सामना
यहां के प्रभारी सीताराम शर्मा ने बताया कि वह नए भवन के निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए आज तक कई तरह से पत्राचार कर चुके हैं. उच्च अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि स्टाफ और यहां पर आने वाले लोगों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उधर, इस बारे में खंड विकास अधिकारी तिवेंद्र चनौरिया ने कहा कि उनके पास जो बजट था उसके अनुसार कार्य कर दिया गया है. अब बजट का प्रावधान होने पर ही अगला कार्य करवाया जाएगा.
ये भी पढ़े:- करेर मोड़ के पास लगातार हो रहे हादसों से लोग परेशान, सड़कों के मरम्मत की मांग उठाई