ETV Bharat / briefs

कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को क्वारंटाइन ना करने के फैसले का विरोध, सीएम को भेजा ज्ञापन - डॉक्टर्स एसोसिएशन मंडी

लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और हिमाचल प्रदेश स्टाफ नर्स एसोसिएशन ने शनिवार को इस फैसले का विरोध करते हुए सीएम जयराम ठाकुर को एडीएम मंडी श्रवण मांटा के माध्यम से ज्ञापन भेजा. 

Doctors and Nurses Association
डॉक्टर्स और नर्स एसोसिएशन ने एडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा
author img

By

Published : May 23, 2020, 8:50 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:34 AM IST

मंडीः जिला में केंद्र सरकार के उस फैसले का विरोध शुरू हो गया है, जिसके तहत यह आदेश जारी किए गए हैं कि कोविड-19 वॉर्ड में डयूटी देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को क्वारंटाइन में नहीं भेजा जाएगा.

लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और हिमाचल प्रदेश स्टाफ नर्स एसोसिएशन ने शनिवार को इस फैसले का विरोध करते हुए सीएम जयराम ठाकुर को एडीएम मंडी श्रवण मांटा के माध्यम से ज्ञापन भेजा.

वीडियो

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय मिन्हास ने कहा कि सरकार का यह फैसला तर्कसंगत नहीं है. कोविड-19 वॉर्ड में डयूटी देने वाले डॉक्टर्स, नर्स और सफाई कर्मी सहित अन्य कर्मचारियों को संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. इन्हें डयूटी देने के बाद कर्मचारियों को क्वारंटाइन में न भेजकर सीधे घर भेजा गया तो इससे संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा. इन्होंने सरकार से अपने फैसले को बदलने की मांग उठाई है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश स्टाफ नर्स एसोसिएशन की अध्यक्षा अरूणा कौर लुथरा ने कहा कि अगर सरकार इन्हें होटलों में क्वारंटाइन नहीं कर सकती है, तो स्वास्थ्य विभाग या अन्य विभागों के रेस्ट हाउस में क्वारंटाइन करवाए. राज्य सरकार और जिला प्रशासन से नर्स एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि प्रदेश में केंद्र सरकार की और से दिए गए आदेशों में बदलाव किया जाए. संबंधित जिलाधीशों के पास यह अधिकार होता है कि वह अपने क्षेत्र की स्थिति को देखकर वहां निर्णय ले सकते हैं. इस मौके पर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. रोशन, महासचिव डॉ. विशाल जम्वाल और नर्स एसोसिएशन की प्रेस सचिव सीता सूद भी मौजूद रही.

बता दें कि केंद्र सरकार की और से ये फैसला लिया गया था कि कोविड-19 वॉर्ड में डयूटी देने वाले जो अधिकारी व कर्मचारी हैं, उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. जिसका मंडी जिला के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और हिमाचल प्रदेश स्टाफ नर्स एसोसिएशन ने विरोध करते हुए एडीएम के माध्यम से शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.

मंडीः जिला में केंद्र सरकार के उस फैसले का विरोध शुरू हो गया है, जिसके तहत यह आदेश जारी किए गए हैं कि कोविड-19 वॉर्ड में डयूटी देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को क्वारंटाइन में नहीं भेजा जाएगा.

लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और हिमाचल प्रदेश स्टाफ नर्स एसोसिएशन ने शनिवार को इस फैसले का विरोध करते हुए सीएम जयराम ठाकुर को एडीएम मंडी श्रवण मांटा के माध्यम से ज्ञापन भेजा.

वीडियो

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय मिन्हास ने कहा कि सरकार का यह फैसला तर्कसंगत नहीं है. कोविड-19 वॉर्ड में डयूटी देने वाले डॉक्टर्स, नर्स और सफाई कर्मी सहित अन्य कर्मचारियों को संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. इन्हें डयूटी देने के बाद कर्मचारियों को क्वारंटाइन में न भेजकर सीधे घर भेजा गया तो इससे संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा. इन्होंने सरकार से अपने फैसले को बदलने की मांग उठाई है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश स्टाफ नर्स एसोसिएशन की अध्यक्षा अरूणा कौर लुथरा ने कहा कि अगर सरकार इन्हें होटलों में क्वारंटाइन नहीं कर सकती है, तो स्वास्थ्य विभाग या अन्य विभागों के रेस्ट हाउस में क्वारंटाइन करवाए. राज्य सरकार और जिला प्रशासन से नर्स एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि प्रदेश में केंद्र सरकार की और से दिए गए आदेशों में बदलाव किया जाए. संबंधित जिलाधीशों के पास यह अधिकार होता है कि वह अपने क्षेत्र की स्थिति को देखकर वहां निर्णय ले सकते हैं. इस मौके पर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. रोशन, महासचिव डॉ. विशाल जम्वाल और नर्स एसोसिएशन की प्रेस सचिव सीता सूद भी मौजूद रही.

बता दें कि केंद्र सरकार की और से ये फैसला लिया गया था कि कोविड-19 वॉर्ड में डयूटी देने वाले जो अधिकारी व कर्मचारी हैं, उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. जिसका मंडी जिला के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और हिमाचल प्रदेश स्टाफ नर्स एसोसिएशन ने विरोध करते हुए एडीएम के माध्यम से शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.

Last Updated : May 24, 2020, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.