बेगूसराय: बेगूसराय एक मां की निर्ममता देखने को मिली है. जहां पति से कुछ विवाद पर पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ गंडक नदी पर बने पुल से छलांग (Woman jumps into river in Begusarai) लगा दी. घटना के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस पदाधिकारी और सीओ मौके पर मौजूद हैं. जिनकी देखरेख में एसडीआरएफ की टीम बच्चे और महिला को खोजबीन करने में जुटी हुई है. किसी का कोई शव बरामद नहीं हुआ है. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर की है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में महिला ने सिमरिया पुल से लगाई छलांग, काफी मशक्कत से बच पाई जान
इलाज को लेकर हुई थी कहासुनी : पुलिस पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि डंडारी थाना क्षेत्र के रहने वाले रवि कुमार सिंह की पत्नी पूजा कुमारी अपने 6 वर्षीय बच्चे आयुष को लेकर कहा सुनी हुई थी. आयुष का किसी कारण से एक हाथ टूट गया था. जिसके बाद पत्नी लगातर उसका इलाज करवा रही थी. इसी बीच बच्चे का दूसरा हाथ भी टूट गया. पति के ठीक से देखभाल नहीं करने से नाराज पत्नि ने तीनों बच्चों को लेकर नदी में छलांग लगा दी.
पति ने बताई थी अपनी बेबसी: पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पति रवि कुमार ने अपनी पत्नी को अपनी बेबसी बताया कि वह बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करता है. ऐसे में घर की सारी जिम्मेदारी तुम्हारे हाथों में है. पत्नी शायद इसी बात से नाराज थी. नाराज पत्नी तीन बजे सुबह अपने बच्चों को लेकर गंडक नदी पर बने पुल पर पहुंच गई और वहीं से ही अपनी पति को फोन कर बताया कि तुम्हारा मोबाइल पुल पर रखा हुआ है और हम सब नदी में डूबने जा रहे हैं. जिसके बाद फोन कट गया. उसके बाद से ही चारों का कोई अता पता नहीं चल रहा है.
एसडीआरएफ की टीम खोज रही है: सूचना डडारी थाने और डंडारी प्रखंड के सीओ को दी गई. डंडारी के थाना प्रभारी और सीओ मौके पर गणमान्य लोगों के साथ मौजूद रहे और लगातार एसडीआरएफ की टीम के द्वारा शव की खोजबीन की जा रही है पर किसी का भी शव बरामद नहीं हुआ है. घरेलू विवाद में गंडक नदी मे डूबने वालो में 30 वर्षीय मां पूजा कुमारी, 10 वर्षीय तान्या कुमारी, 8 वर्षीय आदित्य कुमार और छह आयुष कुमार बताता जा रहा है.
पति दरभंगा में जेसीबी चलाने का काम करता था: महिला अपने बच्चों के साथ बूढ़े सास-ससुर के साथ रहती थी. उसका पति दरभंगा में जेसीबी चलाने का काम करता था. सूचना के बाद उसका पति दरभंगा से डंडारी पहुंचा है. जहां उसका भी रोरो कर बुरा हाल है. फिलहाल इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में मायूसी है. वहीं पुलिस प्रशासन और प्रखंड के अधिकारी लगातार मौके पर कैंप किये हुए है पर तक किसी का कोई शव बरामद नहीं हुआ है.
"एक महिला तीन बच्चों के साथ गंडक नदी के पुल से छलांग लगाने की सूचना मिली है. एसडीआरएफ की टीम बच्चे और महिला को खोजबीन करने में जुटी हुई है. किसी का कोई शव बरामद नहीं हुआ है." - मिथिलेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी