हैदराबाद : वाट्सएप के ग्रुप एडमिन जल्द ही पावरफुल हो जाएंगे. वाट्सएप बीटा ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, कंपनी ने अपने बीटा वर्जन 2.22.1.1 को अपडेट किया है. इसके तहत ग्रुप एडमिन को किसी भी मेंबर की ओर से पोस्ट किए गए मैसेज को हटाने का अधिकार मिल जाएगा. एडमिन की ओर से मैसेज डिलीट करने के बाद ग्रुप स्क्रीन पर इसका नोटिफिकेशन भी दिखेगा कि इस मैसेज को एडमिन ने हटाया है. अभी इसका ट्रायल चल रहा है. जल्द ही यह फीचर उपभोक्ताओं को दिया जाएगा. फीचर में नए अपडेट से कैमरे का इंटरफेस भी बदल जाएगा.
अक्सर वाट्सएप ग्रुप में अश्लील मैसेज या गलत मैसेज भेजने की शिकायत आती है. अभी तक के नियम के अनुसार, उस मैसेज को वही हटा सकता है, जिसने ग्रुप में पोस्ट किया है. कई बार ऐसे मामले अदालत तक पहुंच गए. बंबई हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने यह आदेश दिया था कि ग्रुप में किसी गलत मैसेज के लिए एडमिन जिम्मेदार नहीं है.
अब ग्रुप एडमिन को इन हालातों में खरी-खोटी नहीं सुननी पड़ेगी. अब यूजर्स की सिक्युरिटी को ध्यान में रखते हुए वाट्सएप जल्द ही Android पर अपने ऐप में नए बदलाव की तैयारी कर रहा है. वाट्सऐप का लेटेस्ट एंड्रॉइड बीटा 2.22.1.2 जारी किया गया है. नया अपडेट को इंटरनल टेस्टिंग का हिस्सा बताया जा रहा है. जल्द ही यह यूजर्स को दिया जाएगा. इस वर्जन में ग्रुप एडमिन को डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन ऑप्शन के साथ किसी भी मैसेज को हटाने का अधिकार मिल जाएगा. ये सर्विस ग्रुप एडमिन को स्पैम और गलत जानकारी को कंट्रोल करने में मदद करेगी.
पढ़ें : सावधान ! वाट्सएप पर मिल रहा ₹25 लाख जीतने संदेश, जानिए क्या है मामला