नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee Delhi Visit) बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात (Mamata PM Modi Meeting) करेंगी. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान ममता त्रिपुरा हिंसा (Mamata PM Modi Meeting Tripura Violence) और बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में विस्तार (Mamata BSF Jurisdiction) का मुद्दा उठाएंगी. ममता बनर्जी, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान में टीएमसी (TMC parliament winter Session) की रणनीति पर फैसला करने के लिए पार्टी के सांसदों के साथ एक बैठक भी करेंगी.
बता दें कि जुलाई, 2021 में भी ममता बनर्जी दिल्ली दौरे (Mamata Banerjee Delhi Visit) पर आई थीं. जुलाई में भी ममता और मोदी की मुलाकात हुई थी. अब छह महीने से भी कम समय में ममता दिल्ली दौरे पर दूसरी बार आ रही हैं.
तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की चार दिनों की यात्रा के दौरान बनर्जी के कई विपक्षी नेताओं से मिलने और 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए अपनाये जा सकने वाले तरीकों पर चर्चा करने की संभावना है.
बता दें कि दिल्ली दौरे से पहले कोलकाता में संवाददाताओं से बात करते हुए ममता ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान त्रिपुरा (Mamata Modi Meet Tripura Issue) में हो रहे अत्याचारों के मुद्दे के अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाये जाने की बात भी उठाएंगी.
यह भी पढ़ें- भाजपा को हराना सर्वोच्च प्राथमिकता : ममता बनर्जी
सोमवार को बनर्जी ने यह भी कहा था कि त्रिपुरा में 'पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले' और एक युवा नेता सायनी घोष की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसदों के धरने में वह शामिल नहीं हो सकेंगी, लेकिन उनके साथ निश्चित तौर पर एकजुटता व्यक्त करेंगी.
(एजेंसी इनपुट)