चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में पंजाब एमएलए हॉस्टल सेक्टर 4 के समीप शनिवार सुबह एक वोकेशनल टीचर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस और सिविल डिफेंस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिस द्वारा शख्स को उतारने की कोशिश की जा रही है. हालांकि शख्स खुद को आग लगाने की धमकी दे रहा है.
बताया जा रहा है कि वोकेशनल टीचर ने खुद को नियमित किए जाने मांग को लेकर यह कदम उठाया.
बता दें, साल 2016 में पंजाब में 180 ईटीटी शिक्षक अस्थाई तौर पर नियुक्त हुए थे और लगभग दो साल बाद इन शिक्षकों को अचानक ही नौकरी से निकालने का नोटिस जारी कर दिया गया.
इसके बाद इन शिक्षकों की तरफ से हाई कोर्ट का सहारा लिया गया. लगभग चार साल बाद अदालत का फैसला आया, जिसमें हाई कोर्ट की तरफ से शिक्षा विभाग को इन अध्यापकों की समस्याएं को सकारात्मक तरीके साथ हल करन के निर्देश दिए गए थे. लेकिन विभाग की तरफ से हाई कोर्ट के इन निर्देशों को दरकिनार करते इन शिक्षकों पर केंद्रीय मापदंड लागू कर दिए गए और इनकी सेवा खत्म कर दी गई.
यह भी पढ़ें- नीट काउंसलिंग 2021 में हो रही देरी पर हड़ताल का एलान, आज बंद रहेंगे OPD
नौकरी से हटाए गए शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विभाग, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ से कई बार इन शिक्षकों का मसला हल करने का भरोसा भी दिया गया, लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं हुआ है. जिसके कारण वोकेशनल टीचर निराशा में ऐसे कदम उठा रहे हैं.