नई दिल्ली : दिल्ली की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों में मारपीट की खबर है. मारपीट में तीन कैदियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, किसी बात पर कैदियों के दो समूह आपस में भिड़ गए. फिर देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 2 से 3 कैदी के घायल होने की जानकारी आई है. जेल सूत्रों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जेल के अंदर तीन अंडर ट्रायल कैदी आपस में किसी बात पर भिड़ गए. हालांकि झगड़ा होने की असल वजह के बारे में अभी तक साफ तौर पर न ही तिहाड़ प्रशासन कुछ कह रहा है और ना ही पुलिस. जानकारी के अनुसार एक कैदी पर दो दूसरे कैदियों ने हमला किया, जिसमें तीनों को चोट आई हैं और इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
तिहाड़ जेल (Tihar Jail) नंबर 3 में कैदियों के बीच लड़ाई (Fight) हुई. घटना में 2-3 कैदी घायल (Inmates Injured) हो गए हैं. घायल कैदियों को शहर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उन्हें वापस जेल लाया गया है.
घायल हुए एक कैदी पर जहां अलग-अलग आपराधिक मामलों को लेकर 14 केस दर्ज हैं और 2011 से वह कई बार जेल आ चुका है. वहीं दूसरे कैदी पर भी इतने ही मामले दर्ज हैं और वह 2002 से कई बार जेल में बंद हो चुका है.
इससे पहले गैंगस्टर अंकित गुर्जर बीते 4 अगस्त को तिहाड़ जेल में अपनी कोठरी में मृत हालत में पाया गया था. दिल्ली पुलिस से जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करने वाली याचिका में मृतक कैदी के परिवार ने आरोप लगाया कि जेल अधिकारी गुर्जर को प्रताड़ित कर रहे थे क्योंकि वह पैसों के लिए रोज बढ़ रही उनकी मांग को पूरी नहीं कर पाया था. उसकी पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत उसकी हत्या कर दी गई.
तिहाड़ जेल नंबर-3 में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई थी. डंडों की पिटाई से अंकित गुर्जर के सिर में काफी चोटें लगी थीं. इसके कारण अंकित की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि अंकित के शरीर पर चोटों के 12 से ज्यादा निशान थे.
पढ़ेंः अंकित गुर्जर हत्याकांड में अब तक गिरफ्तारी नहीं, आरोपी अधिकारी को मिली सुरक्षा