मथुराः अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने शाही ईदगाह मस्जिद(Shahi Idgah Mosque) में 6 दिसंबर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. हिंदू महासभा(Hindu Mahasabha) के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. श्रीकृष्ण नगरी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. दूसरी ओर अखिल भारतीय हिंदू महासभा मथुरा प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगा रहा है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजयश्री बोस(National President Rajyashree Bose) सहित कई पदाधिकारियों को नजरबंद और हिरासत में लिया गया है. मंगलवार सुबह हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष सौरभ शर्मा कांवर लेकर विवादित स्थान जलाभिषेक करने जा रहे थे, तभी शहर के भूतेश्वर चौराहे पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और पुलिस लाइन भेजा गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि 6 दिसंबर को दृष्टिगत रखते हुए श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह परिसर (Sri Krishna Janmabhoomi and Idgah parisar) में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है. सुपर जोन, जोन और सेक्टर में ड्यूटी लगाई जा रही है और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी. सिविल पुलिस, पीएसी और ट्रैफिक डिपोर्टमेंट के अलावा इंटेलिजेंट की टीम भी लगी हुई है. मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी इसके साथ ही लगाई गई है. जनपद में धारा 144 लगी हुई है. कोई भी ऐसा आयोजन नहीं होने दिया जाएगा, जिसकी पूर्व से प्रशासनिक अनुमति नहीं है. जनपद की सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तत्पर तैयार है.
6 दिसंबर को लेकर संवेदनशील स्थान श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह परिसर के पास 12 सौ से अधिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. जिला प्रशासन ने आसपास के अन्य जनपदों से पुलिस बल मंगाया गया है. वहीं, तीन कंपनी पीएसी की, आरएएफ के साथ चार एएसपी, 15 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 150 सब इंस्पेक्टर, 400 कांस्टेबल, महिला कॉन्स्टेबल, खुफिया विभाग की टीम सादा कपड़ों में तैनात की गई है.
पढ़ेंः हिंदू महासभा का ऐलान, हनुमान चालीसा के पाठ का समय न स्थान बदला जाएगा