ETV Bharat / bharat

Bihar News: बिहार में आसमान से बरसी आसमानी आफत, अब तक 26 लोगों की मौत

बिहार के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से 26 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कई मवेशियों की भी जान चली गई है. वहीं कई लोग आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गए हैं. उधर आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में वज्रपात से लोगों की मौत
बिहार में वज्रपात से लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 10:06 AM IST

पटना: बिहार में बारिश के साथ वज्रपात ने लोगों पर जमकर कहर बरसाया है. कई जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 26 लोगों की मौत हो गई है. रोहतास में वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गई है. जिले के अलग-अलग इलाके में वज्रपात से हुई मौत में दो महिलाए भी शामिल है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मवेशी चराने के लिए खेत गई महिला पर बिजली गिरने से मौत हो गई. बक्सर में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई है और सात लोग घायल हो गए हैं.

पढ़ें-Rohtas News: वज्रपात से दो महिला सहित छह लोगों की मौत, मंगलवार की देर शाम मूसलाधार बारिश

जहानाबाद में गई तीन की जान: मंगलवार की शाम अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से जहानाबाद में 3 लोगों की मौत हो गई. एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया है. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमचक गांव की है. वहीं दूसरी घटना काको थाना क्षेत्र के दक्षणी गांव की है. जहां गांव के बधार में मवेशी चराने के दौरान अचानक हुई बारिश में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. तीसरी घटना परस बीघा थाना क्षेत्र के तिताई बीघा गांव की है, जहां बारिश में नहाने के दौरान एक युवक की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई.

बांका में हुई दो लोगों की मौत: तेज बारिश के साथ वज्रपात से होने से बांका में दो चरवाहों की मौत हो गई है. घटना जिले के बेलहर थाना अंतर्गत जमुआ गांव की है. दोनों पर बिजली गिरने के बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लेकर गए. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. कटिहार में भी आकशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है. किसान खेत मे धान रोपनी कर रहा था, उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया. घटना के बाद उसकी पत्नी और बेटा भी अचेत हो गए.

जमुई में बच्ची समेत तीन की मौत: जमुई जिले में वज्रपात की चपेट में आने से 11 साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी सातो यादव की 11 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस समय आकाशीय बिजली गिरी, उस समय वह बच्ची सिद्धोक वहियार में भैंस लाने गयी थी. उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ जाने से उसकी जान चली गई.

गया में 2 तो औरंगाबाद में गई एक की जान: गया में वज्रपात से लोगों के मौत की खबर सामने आई है. जहां कमल बिगहा में एक युवक की ठनका गिरने से मौत हो गई है. औरंगाबाद के डुमरा गांव में बधार में गए बुजुर्ग किसान की मौत हो गई है. वहीं भागलपुर के बहियार में एक महिला और उसकी पोती भारती कुमारी की व्रजपात से जान चली गई है. सुपौल में भी तेज बारिश और बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है.

आपदा प्रबंधन विभाग की चेतावनी: आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा लगातार लोगों को आगाह किया जा रहा है. बारिश शुरू होने पर खेतों में काम न करें. कहीं सुरक्षित स्थान पर शरण लें. पेड़ या बिजली के खम्भे के पास खड़े न हो. लोहे की डंडी वाले छाते का उपयोग न करें. मोबाइल बंद कर दें. हालांकि देखा जा रहा है कि अधिकांश लोग इस चेतावनी को अनदेखा कर रहे हैं. जिस वजह से ज्यादा संख्या में लोगों की मौत हो रही है.

पटना: बिहार में बारिश के साथ वज्रपात ने लोगों पर जमकर कहर बरसाया है. कई जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 26 लोगों की मौत हो गई है. रोहतास में वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गई है. जिले के अलग-अलग इलाके में वज्रपात से हुई मौत में दो महिलाए भी शामिल है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मवेशी चराने के लिए खेत गई महिला पर बिजली गिरने से मौत हो गई. बक्सर में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई है और सात लोग घायल हो गए हैं.

पढ़ें-Rohtas News: वज्रपात से दो महिला सहित छह लोगों की मौत, मंगलवार की देर शाम मूसलाधार बारिश

जहानाबाद में गई तीन की जान: मंगलवार की शाम अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से जहानाबाद में 3 लोगों की मौत हो गई. एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया है. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमचक गांव की है. वहीं दूसरी घटना काको थाना क्षेत्र के दक्षणी गांव की है. जहां गांव के बधार में मवेशी चराने के दौरान अचानक हुई बारिश में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. तीसरी घटना परस बीघा थाना क्षेत्र के तिताई बीघा गांव की है, जहां बारिश में नहाने के दौरान एक युवक की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई.

बांका में हुई दो लोगों की मौत: तेज बारिश के साथ वज्रपात से होने से बांका में दो चरवाहों की मौत हो गई है. घटना जिले के बेलहर थाना अंतर्गत जमुआ गांव की है. दोनों पर बिजली गिरने के बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लेकर गए. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. कटिहार में भी आकशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है. किसान खेत मे धान रोपनी कर रहा था, उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया. घटना के बाद उसकी पत्नी और बेटा भी अचेत हो गए.

जमुई में बच्ची समेत तीन की मौत: जमुई जिले में वज्रपात की चपेट में आने से 11 साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी सातो यादव की 11 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस समय आकाशीय बिजली गिरी, उस समय वह बच्ची सिद्धोक वहियार में भैंस लाने गयी थी. उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ जाने से उसकी जान चली गई.

गया में 2 तो औरंगाबाद में गई एक की जान: गया में वज्रपात से लोगों के मौत की खबर सामने आई है. जहां कमल बिगहा में एक युवक की ठनका गिरने से मौत हो गई है. औरंगाबाद के डुमरा गांव में बधार में गए बुजुर्ग किसान की मौत हो गई है. वहीं भागलपुर के बहियार में एक महिला और उसकी पोती भारती कुमारी की व्रजपात से जान चली गई है. सुपौल में भी तेज बारिश और बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है.

आपदा प्रबंधन विभाग की चेतावनी: आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा लगातार लोगों को आगाह किया जा रहा है. बारिश शुरू होने पर खेतों में काम न करें. कहीं सुरक्षित स्थान पर शरण लें. पेड़ या बिजली के खम्भे के पास खड़े न हो. लोहे की डंडी वाले छाते का उपयोग न करें. मोबाइल बंद कर दें. हालांकि देखा जा रहा है कि अधिकांश लोग इस चेतावनी को अनदेखा कर रहे हैं. जिस वजह से ज्यादा संख्या में लोगों की मौत हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.