कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में खराब मौसम के चलते प्रशासन ने किसी भी ट्रैकिंग रूट पर जाने की रोक लगाई हुई है. बावजूद इसके कुछ पर्यटक इन आदेशों की अवहेलना कर ट्रैकिंग पर निकल जाते हैं और खराब मौसम के चलते वे रास्ता भटक जाते हैं. जिस कारण कई बार पर्यटकों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है. अब ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया है, जहां त्रियुंड ट्रैकिंग पर रोक लगी होने के बावजूद भी दिल्ली से आए तीन युवक ट्रैकिंग पर निकल गए और खराब मौसम होने के कारण रास्ता भटक गए.
मैक्लोडगंज पुलिस थाना प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि तीन युवकों ने सुबह दिल्ली में अपनी एक दोस्त को इस बारे जानकारी दी की वे रास्ता भटक चुके है. युवती ने तुरंत इस बात की जानकारी मैक्लोडगंज पुलिस थाना को दी. सूचना मिलने के बाद मैक्लोडगंज थाना और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई. मौसम खराब होने और पहाड़ों पर तेज हिमपात होने के कारण सर्च टीम को भी इन युवकों की तलाश करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन, गनीमत यह रही कि सर्च पार्टी ने इन्हें समय रहते रेस्क्यू कर लिया.
एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा ने बताया कि आज सुबह 11:30 पर डीडीएमए से हमे संदेश मिला था कि तीन युवक जो दिल्ली के रहने वाले हैं, वो त्रियुंड में ट्रैकिंग साइट पर रास्ता भटक गए हैं और उन्हें रेस्क्यू करना है. उसके 10 मिनट बाद एसएचओ मैक्लोडगंज की तरफ से भी सूचना प्राप्त हुई कि तीन युवक रास्ता भटक गए हैं. मैक्लोडगंज थाना से बताया गया कि दिल्ली से कोई युवकों की जानकार थी, जिसने यह सूचना मैक्लोडगंज थाने में दी. उन्होंने बताया कि समय न गवाते हुए रेस्क्यू टीम को तुरंत त्रियुंड ट्रैक पर भेजा गया, जिसमें एसडीआरएफ के 17 जवान व पुलिस थाना मैक्लोडगंज के दो जवान शामिल थे.
उन्होंने बताया कि दोपहर 2:39 बजे सूचना मिला कि तीनों युवकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है और उन्हें धर्मशाला लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी यह बताना मुश्किल होगा कि कब यह युवक ट्रैकिंग पर गए थे. एक बार यह युवक नीचे पहुंच जाएं, तभी यह बताया जा सकता है कि कब यह त्रियुंड के लिए निकले थे. उन्होंने बताया कि तीनों युवकों के विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत करवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि भविष्य में पर्यटक ऐसी गलती दोबारा न करें.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम खराब, पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश