ETV Bharat / bharat

सोलन में रोड शो में गरजे जेपी नड्डा, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती - JP Nadda

JP Nadda Road Show: हिमाचल दौरे पर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोलन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस पर जनता से झूठ वादे करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली जीत बताती है कि जनता को मोदी की गांरटी पर विश्वास है. पढ़िए पूरी खबर.... े

JP Nadda Road Show
सोलन में कांग्रेस पर गरजे जेपी नड्डा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 3:30 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 4:26 PM IST

सोलन में कांग्रेस पर गरजे जेपी नड्डा

सोलन: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल दौरे पर सोलन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सोलन में रोड शो किया और जनता को भी संबोधित किया. जेपी नड्डा ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मुझे मां शूलिनी के स्थान पर आने का मौका मिला है. ये अभिनंदन मेरा या किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष का नहीं है. ये अभिनंदन उस विचारधारा का है, जिसने चार-चार पीढ़ियों को खपा दिया. उन चार पीढ़ियों ने अपना पूरा जीवन भाजपा को दिया. राज्यस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में भाजपा को जीत मिली है. वहीं, तेलंगाना में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है.

जेपी नड्डा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में मिली जीत को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहाकाठ की हांडी बार-बार नही चढ़ती है. हर बार कांग्रेस ने झूठ की राजनीति करके इन तीन राज्यों में जीत हासिल की, लेकिन झूठ की राजनीति हर बार नहीं चलती है. वहीं, कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी नड्डा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने का काम किया है.

जेपी नड्डा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा कि आज वो लोग देश को जोड़ने की बात कर रहे है. जिन्होंने हर मुद्दे पर हर बार देश को तोड़ने का काम किया है, लेकिन आज कांग्रेस के नेता जोड़ो यात्रा को शुरू करने की बात कर रहे है. नड्डा ने कहा कि जब तक कांग्रेस के नेता देश को तोड़ने के लिए माफी नहीं मांगते है. तब तक देश कांग्रेस को माफ नहीं करेगा.

नड्डा ने कहा आज कांग्रेस ओबीसी को लेकर राग अलाप रही है, लेकिन कांग्रेस आजतक ओबीसी के लिए कुछ भी नहीं कर पाई है. आज पीएम मोदी ने ओबीसी को दर्जा दिलाने और हक दिलाने का काम किया हैं. तीन राज्यों की जीत की हैट्रिक का मतलब दिल्ली में भी हैट्रिक लगेगी. मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.

नड्डा ने कहा आज देश की जनता झूठ की राजनीति नहीं देखती है, जनता सिर्फ विकास को देखती है. विकास की गारंटी को देखती है और विकास की गारंटी सिर्फ मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी को आज देश के तीन राज्यों में छतीसगढ़, राज्यस्थान और मध्यप्रदेश में चली है और आने वाले समय मे यहां विकास देखने को मिलेगा. नड्डा ने कहा कि तीन राज्यों में मिली जीत इस बात की हैट्रिक है कि दिल्ली में भी हैट्रिक चलेगी.

नड्डा ने कहा आज देश में जाति की राजनीति चल रही है. वोट बटोरे जा रही है, लेकिन भाजपा की सिर्फ चार जाति है. इनमें गरीब महिला, किसान और युवा शामिल है और इन्ही चार जातियों के लिए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्य करते हैं.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, उज्ज्वला योजना, गरीब आवास योजना, आयुष्मान योजना जैसी विभिन्न ऐसी योजनाएं केंद्र सरकार ने चलाई है, जिससे लोगों को फायदा मिल रहा है. आज देश विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहा है. जिस तरह से भाजपा को जीत मिली है वो दिखाती है कि लोगों को मोदी में विश्वास है.

ये भी पढ़ें: मिशन हिमाचल पर जेपी नड्डा: रोड शो, जनसभा और कोर ग्रुप की बैठक के साथ फूंकेंगे 2024 का बिगुल

सोलन में कांग्रेस पर गरजे जेपी नड्डा

सोलन: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल दौरे पर सोलन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सोलन में रोड शो किया और जनता को भी संबोधित किया. जेपी नड्डा ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मुझे मां शूलिनी के स्थान पर आने का मौका मिला है. ये अभिनंदन मेरा या किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष का नहीं है. ये अभिनंदन उस विचारधारा का है, जिसने चार-चार पीढ़ियों को खपा दिया. उन चार पीढ़ियों ने अपना पूरा जीवन भाजपा को दिया. राज्यस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में भाजपा को जीत मिली है. वहीं, तेलंगाना में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है.

जेपी नड्डा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में मिली जीत को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहाकाठ की हांडी बार-बार नही चढ़ती है. हर बार कांग्रेस ने झूठ की राजनीति करके इन तीन राज्यों में जीत हासिल की, लेकिन झूठ की राजनीति हर बार नहीं चलती है. वहीं, कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी नड्डा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने का काम किया है.

जेपी नड्डा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा कि आज वो लोग देश को जोड़ने की बात कर रहे है. जिन्होंने हर मुद्दे पर हर बार देश को तोड़ने का काम किया है, लेकिन आज कांग्रेस के नेता जोड़ो यात्रा को शुरू करने की बात कर रहे है. नड्डा ने कहा कि जब तक कांग्रेस के नेता देश को तोड़ने के लिए माफी नहीं मांगते है. तब तक देश कांग्रेस को माफ नहीं करेगा.

नड्डा ने कहा आज कांग्रेस ओबीसी को लेकर राग अलाप रही है, लेकिन कांग्रेस आजतक ओबीसी के लिए कुछ भी नहीं कर पाई है. आज पीएम मोदी ने ओबीसी को दर्जा दिलाने और हक दिलाने का काम किया हैं. तीन राज्यों की जीत की हैट्रिक का मतलब दिल्ली में भी हैट्रिक लगेगी. मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.

नड्डा ने कहा आज देश की जनता झूठ की राजनीति नहीं देखती है, जनता सिर्फ विकास को देखती है. विकास की गारंटी को देखती है और विकास की गारंटी सिर्फ मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी को आज देश के तीन राज्यों में छतीसगढ़, राज्यस्थान और मध्यप्रदेश में चली है और आने वाले समय मे यहां विकास देखने को मिलेगा. नड्डा ने कहा कि तीन राज्यों में मिली जीत इस बात की हैट्रिक है कि दिल्ली में भी हैट्रिक चलेगी.

नड्डा ने कहा आज देश में जाति की राजनीति चल रही है. वोट बटोरे जा रही है, लेकिन भाजपा की सिर्फ चार जाति है. इनमें गरीब महिला, किसान और युवा शामिल है और इन्ही चार जातियों के लिए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्य करते हैं.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, उज्ज्वला योजना, गरीब आवास योजना, आयुष्मान योजना जैसी विभिन्न ऐसी योजनाएं केंद्र सरकार ने चलाई है, जिससे लोगों को फायदा मिल रहा है. आज देश विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहा है. जिस तरह से भाजपा को जीत मिली है वो दिखाती है कि लोगों को मोदी में विश्वास है.

ये भी पढ़ें: मिशन हिमाचल पर जेपी नड्डा: रोड शो, जनसभा और कोर ग्रुप की बैठक के साथ फूंकेंगे 2024 का बिगुल

Last Updated : Jan 5, 2024, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.