नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress interim President Sonia Gandhi) नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय की जांच टीम के सामने पेश होंगी. सोनिया को इस तारीख पर पेश होने के लिए कहा गया है. बता दें कि इस मामले में ईडी की टीम कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार तीन दिन तक पूछताछ कर चुकी है.
नेशनल हेराल्ड केस (National Herald) में सोनिया गांधी के बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से करीब 50 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. आरोप है कि सोनिया गांधी और उनके सहयोगियों ने एसोसिएट जर्नल लिमिटेड (AJL) पर कब्जा करने के लिए यंग इंडियन नाम की एक कंपनी बनाई और इस कंपनी में शैल कंपनियों के जरिए लोन लिया गया.
पढ़ें: ईडी ने सोनिया से जुलाई के आखिर में पेश होने के लिए कहा
आरोप है कि कांग्रेस ने 90 करोड़ रुपये का कथित लोन एसोसिएट जनरल लिमिटेड को दिया था. यह लोन कांग्रेस ने यंग इंडियन को दिया था और इसके आधार पर एसोसिएट जर्नल लिमिटेड के अधिकांश शेयर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास चले गए थे. आरोप है कि 90 करोड़ रुपये के लोन के बदले यंग इंडियन ने कांग्रेस को मात्र 50 लाख रुपये दिए थे. फिलहाल इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच जारी है.