ETV Bharat / bharat

children covid vaccination : पहले दिन लगे 40 लाख + टीके, पीएम ने कहा, मेरे युवा दोस्तों को बधाई - CoWIN app children covid vaccine registration

15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों को कोरोना टीका (children covid vaccination) लगाए जाने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने आने वाले दिनों में और अधिक युवाओं से टीकाकरण कराने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन से देश का यूथ सुरक्षित होगा. उन्होंने कहा, '...मेरे युवा दोस्तों को बधाई.' बता दें कि पहले दिन 40 लाख से अधिक पात्र किशोरों को वैक्सीन लगाई गई. कोविन पोर्टल के मुताबिक रात 9 बजे तक 51.52 लाख किशोरों ने पंजीकरण कराया. इस आयु वर्ग में अनुमानित 7.4 करोड़ बच्चे हैं.

modi
modi
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 9:21 PM IST

नई दिल्ली : किशोरों का कोरोना टीकाकरण (children covid vaccination) शुरू होने पर पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि टीके से यूथ सुरक्षित होगा. पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे सभी युवा दोस्तों को बधाई (Congrats to all my young friends).'

पीएम मोदी ने लिखा, 'आज हमने अपने युवाओं को COVID-19 से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. 15-18 आयु वर्ग के मेरे सभी युवा मित्रों को बधाई, जिन्होंने टीका लगाया. उनके माता-पिता को भी बधाई.'

modi
किशोरों के टीकाकरण पर पीएम मोदी का ट्वीट

इतने समय में लगेगा सभी किशोरों को टीका

कोविन पोर्टल पर तीन जनवरी की रात 9 बजे तक 51.52 लाख से अधिक किशोरों ने पंजीकरण कराया. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पहले दिन 40 लाख से अधिक बच्चों को Covid-19 वैक्सीन लगाई गई. एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन औसतन 50-60 लाख बच्चों के टीकाकरण के साथ अनुमानित बच्चों की पूरी आबादी को टीका लगाने में तीन सप्ताह लगेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि पहले दिन 40 लाख से अधिक (सोमवार रात आठ बजे तक) किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. मंडाविया ने भारत के कोरोना टीकाकरण अभियान में पहले दिन 40 लाख प्लस किशोरों के टीकाकरण को एक और उपलब्धि करार दिया. उन्होंने वेल डन इंडिया भी लिखा.

mandaviya
कोरोना टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया का ट्वीट

इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सोमवार अपराह्न तीन बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 15 से 18 वर्ष की आयु के 39.88 लाख से अधिक लाभार्थियों ने कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराया था. सोमवार दोपहर तीन बजे तक देश भर में 12.3 लाख से अधिक बच्चों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी थी.

युवाओं को प्रेरित करने की पहल

गौरतलब है कि देशभर में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन लाखों किशोरों ने कोविड-19 रोधी टीके की अपनी पहली खुराक ली. कई लाभार्थियों और उनके माता-पिता ने कहा कि महामारी के मामलों में वृद्धि की पृष्ठभूमि वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आकर्षक 'सेल्फी पॉइंट' स्थापित करने से लेकर कल्पनाशील पोस्टर और रंगीन गुब्बारे लगाने तक, नामित टीकाकरण केंद्र, ज्यादातर स्कूल और शैक्षणिक संस्थान, युवाओं के स्वागत के लिए तैयार किए गए थे.

हरमनजोत सिंह जैसे कई युवाओं ने कहा कि वे अपने आयु वर्ग के लिए टीके की अनुमति मिलते ही इसे लगवाने के इच्छुक थे. जम्मू में एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हरमनजोत सिंह ने कहा, 'मैं टीके की अपनी खुराक पाने के लिए इस दिन का इंतजार कर रहा था क्योंकि महामारी ने हमें पिछले लगभग दो वर्षों में ज्यादातर समय अपने घरों में रहने के लिए मजबूर किया. हम जल्द से जल्द स्कूल वापस जाना चाहते हैं.'

स्कूलों में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया

राष्ट्रीय राजधानी में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आरएमएल अस्पताल में बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण स्थल का दौरा किया और कुछ लाभार्थियों के साथ बातचीत की. ज्यादातर स्कूलों से शुरू होने वाले इस अभियान के साथ, कई प्रधानाध्यापकों और अन्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें छात्रों और उनके परिवारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.

दिल्ली सरकार के एक स्कूल में अपने बेटे को टीके की खुराक दिलाने का इंतजार कर रही सविता देवी ने कहा, 'जब भी स्कूल फिर से खुलते थे तो मुझे कोविड के कारण अपने बेटे को स्कूल भेजने में हिचकिचाहट होती थी. अब राहत है कि उसने टीका लगवा लिया है.'

यह भी पढ़ें- भारत में एक्सपायर्ड कोविड टीकों के इस्तेमाल की मीडिया रिपोर्ट झूठी व भ्रामक : स्वास्थ्य मंत्रालय

सत्रह वर्षीय छात्र रितेश घोष ने कहा, 'इसका लंबे समय से इंतजार था. तीसरी लहर आ गयी है और यह सोचकर कि दूसरी लहर कितनी आक्रामक थी, हम सभी डरे हुए थे.'

इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए 15 वर्षीय छात्रा रीमा दत्ता ने कहा, 'हम राहत की सांस ले सकते हैं और टीके की खुराक लेने के बाद कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर से बाहर निकल सकते हैं. ओमीक्रोन की लहर पहले ही हमें डरा रही है.'

बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण (Covid-19 vaccination) तेज किया जा रहा है. इसी कड़ी में 15-18 आयुवर्ग के किशोरों को कोविड-19 टीके (corona vaccine for children) लगाए जाने की शुरुआत हुई है. कोविन एप पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन (CoWIN app registration) जारी है.

यह भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण, होगा कोरोना से बचाव

27 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों में स्पष्ट किया गया था कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए केवल कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध होगा. इससे पहले 24 दिसंबर को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 12 साल से अधिक आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल को सशर्त मंजूरी दी थी. बता दें कि कोवैक्सीन भारत बायोटेक का स्वदेश निर्मित टीका है.

यह भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण

हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी 10 जनवरी 2022 से बूस्टर डोज दी जाएगी. पहली डोज की तरह बूस्टर डोज में भी उन्हें तरजीह दी गई है. हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज के लिए उम्र या बीमारी का कोई सर्टिफिकेट देने की कोई जरूरत नहीं है. वो कोविन प्लेटफॉर्म पर पहली और दूसरी डोज की तरह रजिस्ट्रेशन करके बूस्टर डोज ले सकेंगे.

(इनपुट- पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : किशोरों का कोरोना टीकाकरण (children covid vaccination) शुरू होने पर पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि टीके से यूथ सुरक्षित होगा. पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे सभी युवा दोस्तों को बधाई (Congrats to all my young friends).'

पीएम मोदी ने लिखा, 'आज हमने अपने युवाओं को COVID-19 से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. 15-18 आयु वर्ग के मेरे सभी युवा मित्रों को बधाई, जिन्होंने टीका लगाया. उनके माता-पिता को भी बधाई.'

modi
किशोरों के टीकाकरण पर पीएम मोदी का ट्वीट

इतने समय में लगेगा सभी किशोरों को टीका

कोविन पोर्टल पर तीन जनवरी की रात 9 बजे तक 51.52 लाख से अधिक किशोरों ने पंजीकरण कराया. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पहले दिन 40 लाख से अधिक बच्चों को Covid-19 वैक्सीन लगाई गई. एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन औसतन 50-60 लाख बच्चों के टीकाकरण के साथ अनुमानित बच्चों की पूरी आबादी को टीका लगाने में तीन सप्ताह लगेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि पहले दिन 40 लाख से अधिक (सोमवार रात आठ बजे तक) किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. मंडाविया ने भारत के कोरोना टीकाकरण अभियान में पहले दिन 40 लाख प्लस किशोरों के टीकाकरण को एक और उपलब्धि करार दिया. उन्होंने वेल डन इंडिया भी लिखा.

mandaviya
कोरोना टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया का ट्वीट

इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सोमवार अपराह्न तीन बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 15 से 18 वर्ष की आयु के 39.88 लाख से अधिक लाभार्थियों ने कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराया था. सोमवार दोपहर तीन बजे तक देश भर में 12.3 लाख से अधिक बच्चों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी थी.

युवाओं को प्रेरित करने की पहल

गौरतलब है कि देशभर में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन लाखों किशोरों ने कोविड-19 रोधी टीके की अपनी पहली खुराक ली. कई लाभार्थियों और उनके माता-पिता ने कहा कि महामारी के मामलों में वृद्धि की पृष्ठभूमि वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आकर्षक 'सेल्फी पॉइंट' स्थापित करने से लेकर कल्पनाशील पोस्टर और रंगीन गुब्बारे लगाने तक, नामित टीकाकरण केंद्र, ज्यादातर स्कूल और शैक्षणिक संस्थान, युवाओं के स्वागत के लिए तैयार किए गए थे.

हरमनजोत सिंह जैसे कई युवाओं ने कहा कि वे अपने आयु वर्ग के लिए टीके की अनुमति मिलते ही इसे लगवाने के इच्छुक थे. जम्मू में एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हरमनजोत सिंह ने कहा, 'मैं टीके की अपनी खुराक पाने के लिए इस दिन का इंतजार कर रहा था क्योंकि महामारी ने हमें पिछले लगभग दो वर्षों में ज्यादातर समय अपने घरों में रहने के लिए मजबूर किया. हम जल्द से जल्द स्कूल वापस जाना चाहते हैं.'

स्कूलों में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया

राष्ट्रीय राजधानी में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आरएमएल अस्पताल में बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण स्थल का दौरा किया और कुछ लाभार्थियों के साथ बातचीत की. ज्यादातर स्कूलों से शुरू होने वाले इस अभियान के साथ, कई प्रधानाध्यापकों और अन्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें छात्रों और उनके परिवारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.

दिल्ली सरकार के एक स्कूल में अपने बेटे को टीके की खुराक दिलाने का इंतजार कर रही सविता देवी ने कहा, 'जब भी स्कूल फिर से खुलते थे तो मुझे कोविड के कारण अपने बेटे को स्कूल भेजने में हिचकिचाहट होती थी. अब राहत है कि उसने टीका लगवा लिया है.'

यह भी पढ़ें- भारत में एक्सपायर्ड कोविड टीकों के इस्तेमाल की मीडिया रिपोर्ट झूठी व भ्रामक : स्वास्थ्य मंत्रालय

सत्रह वर्षीय छात्र रितेश घोष ने कहा, 'इसका लंबे समय से इंतजार था. तीसरी लहर आ गयी है और यह सोचकर कि दूसरी लहर कितनी आक्रामक थी, हम सभी डरे हुए थे.'

इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए 15 वर्षीय छात्रा रीमा दत्ता ने कहा, 'हम राहत की सांस ले सकते हैं और टीके की खुराक लेने के बाद कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर से बाहर निकल सकते हैं. ओमीक्रोन की लहर पहले ही हमें डरा रही है.'

बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण (Covid-19 vaccination) तेज किया जा रहा है. इसी कड़ी में 15-18 आयुवर्ग के किशोरों को कोविड-19 टीके (corona vaccine for children) लगाए जाने की शुरुआत हुई है. कोविन एप पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन (CoWIN app registration) जारी है.

यह भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण, होगा कोरोना से बचाव

27 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों में स्पष्ट किया गया था कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए केवल कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध होगा. इससे पहले 24 दिसंबर को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 12 साल से अधिक आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल को सशर्त मंजूरी दी थी. बता दें कि कोवैक्सीन भारत बायोटेक का स्वदेश निर्मित टीका है.

यह भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण

हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी 10 जनवरी 2022 से बूस्टर डोज दी जाएगी. पहली डोज की तरह बूस्टर डोज में भी उन्हें तरजीह दी गई है. हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज के लिए उम्र या बीमारी का कोई सर्टिफिकेट देने की कोई जरूरत नहीं है. वो कोविन प्लेटफॉर्म पर पहली और दूसरी डोज की तरह रजिस्ट्रेशन करके बूस्टर डोज ले सकेंगे.

(इनपुट- पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 3, 2022, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.