हैदराबाद : तेलंगाना पुलिस ने महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और बाद में उसकी हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार तड़के हैदराबाद में हुए एनकाउंटर में चारों आरोपियों को मार गिराया गया.
इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस ने आज चारों आरोपियों का एनकाउंटर किया. हम इसका विरोध करते हैं, यह गैर कानूनी है.
वहीं, दूसरी ओर महिला अधिकार कार्यकर्ता वृंदा अडिगे ने कहा है कि भारत एक लोकतंत्र है, और पुलिस मैनुअल के हिसाब से आरोपियों को पैर में गोली मारनी चाहिए थी.
बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा है कि जो भी हुआ है वह इस देश के लिए भयानक है, आप किसी को इसलिए नहीं मार सकते कि आप मारना चाहते हैं. आप कानून हाथ में नहीं ले सकते.
इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा है कि एक आम नागरिक के रूप में मुझे खुशी हो रही है कि यह अंत था जो हम सभी उनके लिए चाहते थे, लेकिन यह अंत कानूनी प्रणाली के माध्यम से होना चाहिए था. यह उचित प्रक्रिया के माध्यम से होना चाहिए था.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर : एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर
हैदराबाद एनकाउंटर : दुष्कर्म-हत्या के आरोपियों के मारे जाने पर प्रतिक्रियाएं
हैदराबाद गैंगरेप-हत्या से जुड़ी अन्य खबरें-
दरिंदगी की हदः तेलंगाना में डॉक्टर से गैंगरेप व हत्या के बाद एक और महिला का जला हुआ शव बरामद
हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस की सुनवाई स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी
हैदराबाद गैंगरेप केस: रेप पीड़िता का नाम उजागर करने पर HC ने जारी किया नोटिस
हैदराबाद गैंगरेप: इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
हर ओर एक ही मांग, दरिंदों को जल्द से जल्द मिले फांसी
हैदराबाद गैंगरेप-हत्या : वेटनरी डॉक्टर का नाम बदलकर 'जस्टिस फॉर दिशा' किया गया