ETV Bharat / bharat

राजस्थान के नागौर में लोको पायलट की लापरवाही, गार्ड को पीछे छोड़ चलाता रहा मालगाड़ी - goods train left guard cabin

राजस्थान के नागौर के डीडवाना रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मालगाड़ी के पीछे लगे गार्ड केबिन सहित तीन डिब्बे पीछे रह गए. मालगाड़ी का चालक इंजन सहित अन्य डिब्बों को लेकर आगे निकल गया. ऐसे में एक बड़ा हादसा टल गया. पढ़ें पूरी खबर...

नागौर में टला एक बड़ा रेल हादसा
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:13 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:56 PM IST

नागौरः राजस्थान के खुनखुना रेलवे स्टेशन से डीडवाना आ रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे मंगलवार को गाड़ी से अलग हो गए. डीडवाना आती हुई मालगाड़ी के साथ जो घटना हुई, वैसी बहुत कम देखी जाती है.

दरअसल, डीडवाना आती हुई मालगाड़ी जब खुनखुना रेलवे स्टेशन से रवाना हुई तब मालगाड़ी के सभी डिब्बे सही सलामत पटरी पर दौड़ रहे थे. लेकिन बाद में अचानक रफ्तार तेज होने के बाद ट्रेन के पिछले 3 डिब्बे गार्ड केबिन सहित छूट गए.

लोको पायलट को इसकी जानकारी नहीं थी और ट्रेन दौड़ती रही. मालगाड़ी जब डीडवाना रेलवे स्टेशन पहुंची तब सूचना मिली कि मालगाड़ी के डिब्बे व गार्ड केबिन डीडवाना से खुनखुना के बीच ही रह गए हैं.

नागौर में बड़ी रेल दुर्घटना टली

डीडवाना रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को स्टॉप करने के बाद इंजन वापस भेजा गया और इंजन के द्वारा डिब्बे सहित गार्ड केबिन को डीडवाना रेलवे स्टेशन पर लाकर के वापस मालगाड़ी से जोड़ा गया.

पढ़ें: झारखंड रेल दुर्घटना : मालगाड़ी की 17 बोगी बेपटरी, कई ट्रेनें प्रभावित

प्रारंभिक तौर पर पड़ताल में पता चला है कि हुक निकलने से 3 डिब्बे पीछे ही रह गए थे. इस पूरे घटनाक्रम में वक्त लगने के कारण जोधपुर-हिसार पैसेंजर ट्रेन 2 घंटे लेट हो गई. जोधपुर-हिसार पैसेंजर ट्रेन को खुनखुना स्टेशन पर ही रोक दिया गया.

गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. अन्यथा जान माल का जोखिम भी हो सकता था.

नागौरः राजस्थान के खुनखुना रेलवे स्टेशन से डीडवाना आ रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे मंगलवार को गाड़ी से अलग हो गए. डीडवाना आती हुई मालगाड़ी के साथ जो घटना हुई, वैसी बहुत कम देखी जाती है.

दरअसल, डीडवाना आती हुई मालगाड़ी जब खुनखुना रेलवे स्टेशन से रवाना हुई तब मालगाड़ी के सभी डिब्बे सही सलामत पटरी पर दौड़ रहे थे. लेकिन बाद में अचानक रफ्तार तेज होने के बाद ट्रेन के पिछले 3 डिब्बे गार्ड केबिन सहित छूट गए.

लोको पायलट को इसकी जानकारी नहीं थी और ट्रेन दौड़ती रही. मालगाड़ी जब डीडवाना रेलवे स्टेशन पहुंची तब सूचना मिली कि मालगाड़ी के डिब्बे व गार्ड केबिन डीडवाना से खुनखुना के बीच ही रह गए हैं.

नागौर में बड़ी रेल दुर्घटना टली

डीडवाना रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को स्टॉप करने के बाद इंजन वापस भेजा गया और इंजन के द्वारा डिब्बे सहित गार्ड केबिन को डीडवाना रेलवे स्टेशन पर लाकर के वापस मालगाड़ी से जोड़ा गया.

पढ़ें: झारखंड रेल दुर्घटना : मालगाड़ी की 17 बोगी बेपटरी, कई ट्रेनें प्रभावित

प्रारंभिक तौर पर पड़ताल में पता चला है कि हुक निकलने से 3 डिब्बे पीछे ही रह गए थे. इस पूरे घटनाक्रम में वक्त लगने के कारण जोधपुर-हिसार पैसेंजर ट्रेन 2 घंटे लेट हो गई. जोधपुर-हिसार पैसेंजर ट्रेन को खुनखुना स्टेशन पर ही रोक दिया गया.

गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. अन्यथा जान माल का जोखिम भी हो सकता था.

Intro:नागौर जिले के डीडवाना रेलवे स्टेशन पर आज उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब एक मालगाड़ी के गार्ड का केबिन सहित तीन डिब्बे पीछे रह गए और इंजिन अन्य डिब्बों को लेकर आगे निकल गया। बताया जा रहा है कि हुक टूटने से यह घटना हुई। गनीमत यह रहा कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।Body:नागौर. खुनखुना रेलवे स्टेशन से डीडवाना आ रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे आज अलग हो गए। डीडवाना आती हुई मालगाड़ी के साथ जो घटना हुई। वैसी बहुत कम देखी जाती है। दरअसल, डीडवाना आती हुई मालगाड़ी जब खुनखुना रेलवे स्टेशन से रवाना हुई तब मालगाड़ी के सभी डिब्बे सही सलामत पटरी पर दौड़ रहे थे। लेकिन बाद में अचानक रफ्तार तेज होने के बाद ट्रेन के पिछले 3 डिब्बे गार्ड केबिन सहित छूट गए। लोको पायलट को इसकी जानकारी नहीं थी और ट्रेन दौड़ती रही। मालगाड़ी जब डीडवाना रेलवे स्टेशन पहुंची तब सूचना मिली कि मालगाड़ी के डिब्बे व गार्ड केबिन डीडवाना से खुनखुना के बीच ही रह गए हैं। डीडवाना रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को स्टॉप करने के बाद इंजन वापस भेजा गया और इंजन के द्वारा डिब्बे सहित गार्ड केबिन को डीडवाना रेलवे स्टेशन पर लाकर के वापस मालगाड़ी से जोड़ा गया।Conclusion:प्रारंभिक तौर पर पड़ताल में पता चला है कि हुक निकलने से 3 डिब्बे पीछे ही रह गए थे। इस पूरे घटनाक्रम में वक्त लगने के कारण जोधपुर-हिसार पैसेंजर ट्रेन 2 घंटे लेट हो गई। जोधपुर-हिसार पैसेंजर ट्रेन को खुनखुना स्टेशन पर ही रोक दिया गया। गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अन्यथा जान माल का जोखिम भी हो सकता था।
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.