नागौरः राजस्थान के खुनखुना रेलवे स्टेशन से डीडवाना आ रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे मंगलवार को गाड़ी से अलग हो गए. डीडवाना आती हुई मालगाड़ी के साथ जो घटना हुई, वैसी बहुत कम देखी जाती है.
दरअसल, डीडवाना आती हुई मालगाड़ी जब खुनखुना रेलवे स्टेशन से रवाना हुई तब मालगाड़ी के सभी डिब्बे सही सलामत पटरी पर दौड़ रहे थे. लेकिन बाद में अचानक रफ्तार तेज होने के बाद ट्रेन के पिछले 3 डिब्बे गार्ड केबिन सहित छूट गए.
लोको पायलट को इसकी जानकारी नहीं थी और ट्रेन दौड़ती रही. मालगाड़ी जब डीडवाना रेलवे स्टेशन पहुंची तब सूचना मिली कि मालगाड़ी के डिब्बे व गार्ड केबिन डीडवाना से खुनखुना के बीच ही रह गए हैं.
डीडवाना रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को स्टॉप करने के बाद इंजन वापस भेजा गया और इंजन के द्वारा डिब्बे सहित गार्ड केबिन को डीडवाना रेलवे स्टेशन पर लाकर के वापस मालगाड़ी से जोड़ा गया.
पढ़ें: झारखंड रेल दुर्घटना : मालगाड़ी की 17 बोगी बेपटरी, कई ट्रेनें प्रभावित
प्रारंभिक तौर पर पड़ताल में पता चला है कि हुक निकलने से 3 डिब्बे पीछे ही रह गए थे. इस पूरे घटनाक्रम में वक्त लगने के कारण जोधपुर-हिसार पैसेंजर ट्रेन 2 घंटे लेट हो गई. जोधपुर-हिसार पैसेंजर ट्रेन को खुनखुना स्टेशन पर ही रोक दिया गया.
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. अन्यथा जान माल का जोखिम भी हो सकता था.