थिंपू: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को भूटान के प्रधानमंत्री लोटेय शेरिंग सहित कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों के महत्वपूर्ण पक्षों पर चर्चा की. इस चर्चा में विकास सहभागिता और जलविद्युत के क्षेत्र में परस्पर सहयोग पर बल दिया गया.
जयशंकर भूटान की दो दिनों की यात्रा पर हैं. विदेश मंत्री का पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा है. शेरिंग से वार्ता के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाओं से भी उन्हें अवगत कराया.
विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, 'भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटेय शेरिंग से मिलना आनंददायक रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाओं से उन्हें अवगत कराया और द्विपक्षीय साझेदारी के महत्वपूर्ण पक्षों पर सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई.'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि 'एक करीबी साझेदार' के साथ जयशंकर की 'रचनात्मक बातचीत' हुई.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'एक करीबी साझेदार से रचनात्मक बातचीत. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटेय शेरिंग से भेंट की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं उन तक पहुंचाई. उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान एवं संवादों से हमारे द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार हुआ है.'
पढ़ें: धोनी एक सच्चे देशभक्त हैं: गिरिराज सिंह
इससे पहले, जयशंकर का भूटान के विदेश मंत्री टांडी दोरजी ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया. दोनों नेताओं ने बातचीत की और परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा की। इसमें विकास साझेदारी और पनबिजली पर जोर रहा.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'अपने समकक्ष भूटान के विदेश मंत्री डॉ. टांडी दोरजी से बहुत अच्छी बातचीत हुई. हमने अपने विशेष तथा अनोखे किस्म के संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए फिर से प्रतिबद्धता जताई.'
दोरजी ने एक ट्वीट में कहा कि एस जयशंकर से अच्छी बातचीत हुई. हमारे दूरदर्शी राजाओं और भारत के विभिन्न नेताओं के प्रयासों से हमारे संबंध प्रगाढ़ हुये हैं.''
विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को नयी दिल्ली में एक बयान में कहा था कि जयशंकर की यात्रा दिखाती है कि भारत अपने निकट मित्र और पड़ोसी भूटान से अपने संबंधों को कितनी महत्व देता है.
भूटान, भारत का निकट सहयोगी देश रहा है और पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के संबंध और मधुर हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2014 में सत्ता में आये थे तो पदभार संभालने के बाद वह पहली विदेश यात्रा पर भूटान गए थे.