हरिद्वार: पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में चल रहे जड़ी बूटी के कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. बाबा रामदेव ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का हवाला देते हुए मेडिकल साइंस पर एक बार फिर निशाना साधा है. कोरोना वैक्सीन को बाबा रामदेव ने मेडिकल साइंस की विफलता बताया है.
बाबा रामदेव ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना की डबल वैक्सीन डोज भी लगा ली और बूस्टर डोज लगाने के बाद भी कोरोना हो गया है. उन्होंने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जो कहते हैं हम दुनिया के शहंशाह है. सर्व शक्तिमान हैं. हमसे बड़ा कोई नहीं है. ये मेडिकल साइंस का विफलता दिखा रहा है. स्वामी रामदेव ने कहा की दुनिया फिर जड़ी बूटी की ओर वापस आएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में डरा रहा कोरोना! 24 घंटे में मिले 309 नए संक्रमित, 3 की मौत, 434 हुए ठीक
बाबा रामदेव ने यह बात पतंजलि में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे दिन कही है. रामदेव ने कहा कि करोड़ों व्यक्तियों ने अपनी गृहवाटिका में तुलसी, एलोवेरा और गिलोय को स्थान दिया है, जो उन्हें स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान कर रहा है. दुनिया जड़ी-बूटी की ओर लौटेगी. गिलोय के ऊपर रिसर्च करें और दवाइयां बनाएं तो भारत विश्व में बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है.