अग्निपथ योजना के तहत शुरू हुई वायु सेना में आवेदन प्रक्रिया, युवा नहीं ले रहे रुचि, खाली नजर आए कैफे - भारतीय वायु सेना में आवेदन
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: अग्निपथ योजना के तहत रविवार से भारतीय वायु सेना में आवेदन प्रक्रिया (indian air force recruitment) शुरू हो चुकी है. भर्ती के लिए साइबर कैफे पर लगने वाली युवाओं की भीड़ इस बार देखने को नहीं मिली. पानीपत के साइबर कैफे संचालकों ने बताया कि वो सुबह से वेबसाइट खोल कर बैठे हैं कि कोई युवा भारतीय वायु सेना के लिए आवेदन करने आएगा, लेकिन दोपहर तक नाममात्र युवा ही आवेदन करने आए हैं. साइबर कैफे संचालकों (cafe operator in panipat) ने बताया कि पहले जब सेना की भर्तियां निकलती थी तो कैफों पर आवेदन करने वाले युवाओं की लाइन लग जाती थी. पूरा दिन उन्हें कंप्यूटर के आगे से उठने की फुर्सत भी नहीं मिलती थी. वेबसाइट पर इनता लोड होता था कि वो बंद हो जाती थी, लेकिन इस बार युवा अग्निपथ योजना से नाराज (protest against agnipath scheme in panipat) हैं. जिसकी वजह आवेदन करने वाले युवाओं की संख्या ना के बराबर है.
Last Updated : Jun 26, 2022, 5:05 PM IST