बाबा साहेब की जयंती पर युवक ने की अनोखी शादी, बोला-आज पूरा हुआ सपना - पानीपत में अनोखी शादी
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: वीरवार को सोनू अठावले नाम के युवक ने पानीपत में अनूठी शादी (unique marriage in panipat) की. सोनू ने कसम खाई थी कि वो अपनी शादी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ही करेगा. लिहाजा वीरवार को सोनू अठावले दूल्हे की ड्रेस पहने, माथे पर सेहरा सजाए, हाथ में तलवार लिए लघु सचिवालय में बने बाबा साहेब की स्मारक पर पहुंचा. यहां बाबा साहेब की जिला स्तरीय जयंती (marriage on bhimrao ambedkar jayanti in haryana ) मनाई जा रही थी. लोग अचानक यहां दूल्हे को देखकर हैरान हो गए. दूल्हा सीधा बाबा साहब की स्मारक पर पहुंचा और उन्हें पुष्प अर्पित किए. दूल्हे ने बताया कि उसने कसम खाई थी कि बाबा साहब की जयंती पर ही वो शादी करेगा. बाबा साहेब का आशीर्वाद लेकर ही वो बारात चढ़ेगा. युवक ने बताया कि आज उसका सपना पूरा हो गया है.
Last Updated : Apr 14, 2022, 8:11 PM IST