चंद घंटों की बरिश ने खोली गुरुग्राम की पोल, पूरे शहर में हुआ भारी जलभराव - गुरुग्राम अंडरपास जलभराव
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुग्राम: साइबर सिटी वो शहर जिसकी तारीब पूरी दुनिया में होती है. इस शहर पर पूरे देश को गर्व है, लेकिन आज जो इस शहर की हालत है. उसे देखकर बस अफसोस ही कर सकते हैं. बस कुछ घंटों की बारिश ने इस शहर की रंगत उतार दी है. अंडर पास में पानी, सड़कों पर पानी, गलियों पानी, जहां भी नजर डालो वहीं ये हालात हैं.