हरियाणा का वो 'विकास पुरुष' जिसके राज में प्रदेशभर के मर्द घरों में छिपे बैठे थे! - haryana ke mukhyamantri
🎬 Watch Now: Feature Video
यकीनन बंसी लाल का वक्त हरियाणा के लिए बेहद शानदार रहा. गांव शहरों से कनेक्ट हुए, हर गांव में बिजली के पोल गाड़ दिए गए. पूरे हरियाणा में 'हरियाणा ट्यूरिज्म' की नींव रखी गई, लेकिन आज भी उनके साथ कुछ ऐसी कहानियां हैं जिसे पुराने लोग भयानक शब्दों के साथ पिरों कर पेश करते हैं.