नूंह: जिले के गांव कलवाड़ी और हसनपुर में बुधवार दोपहर को खेतों में काम कर रहे किसानों ने तेंदुए जैसे जानवर को देखने का दावा किया. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. किसानों का कहना है कि ये जानवर पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में अपने बच्चे के साथ दिखाई दे रहा है.
सरपंच ने प्रशासन को दी सूचना : ग्राम पंचायत कलवाड़ी के सरपंच ने घटना की सूचना वन्यजीव विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. विभाग के कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे तक खेतों और आसपास के क्षेत्रों में जानवर की खोजबीन की, लेकिन उन्हें कोई पगमार्क या जानवर का सुराग नहीं मिला.
ग्रामीण बोले- 3 दिनों से इस जानवर को देख रहे : गांव कलवाड़ी के जसवंत यादव ने बताया कि वह बुधवार को अपनी पत्नी के साथ सबरस गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर खेत में काम कर रहे थे, तभी उन्होंने तेंदुए जैसे जानवर को देखा. उन्होंने डर के कारण तुरंत आसपास काम कर रहे किसानों को इस घटना की जानकारी दी. किसानों का कहना है कि वे पिछले तीन दिनों से इस जानवर को देख रहे हैं.
वन्यजीव विभाग को नहीं मिले पगमार्क : वन्यजीव विभाग के कर्मचारी मुबीन ने बताया कि खोजबीन के दौरान किसी प्रकार के तेंदुए के पगमार्क नहीं मिले. उन्होंने आशंका जताई कि ये जानवर जंगली बिल्ली भी हो सकता है. यदि तेंदुए के पगमार्क मिलते, तो क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाता और विशेष टीम को बुलाया जाता.
हालांकि वन्यजीव विभाग ने तेंदुए की उपस्थिति की पुष्टि नहीं की है, फिर भी ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. प्रशासन और वन्यजीव विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है. ग्रामीणों को रात के समय खेतों में अकेले जाने से बचने और अपने बच्चों को घर के अंदर रखने की सलाह दी गई है. वन्यजीव विभाग क्षेत्र में स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम के रिहायशी क्षेत्र में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू