रेवाड़ी में 'राम' और 'लक्ष्मण' ने 'रावण' को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो - ram and lakshman beat ravan in rewari
🎬 Watch Now: Feature Video
रेवाड़ी: दशहरे के त्योहार पर रेवाड़ी के हुडा ग्राउंड (rewari huda ground) में रावण दहन हुआ. यहां घंटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला कमेटी और मखनलाल धर्मशाला रामलीला कमेटी की तरफ से रावण का 60 फीट लंबा पुतला लगाया गया. पुतला दहन से पहले रामलीला का आखिरी युद्ध में राम और रावण के बीच युद्ध हुआ. युद्ध का नाटक करते-करते कलाकार सच में लड़ पड़े. राम और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकारों ने रावण का किरदार निभार रहे कलाकार को जमकर पीटा (ram and lakshman beat ravan in rewari). पुतलों के दहन से पहले भीड़ के बीच राम और लक्ष्मण ने मिलकर रावण को दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से मारा. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से मौके पर भारी पुलिस मौजूद था. लिहाजा वक्त रहते ही इस युद्ध को रोक लिया गया.