ETV Bharat / state

फतेहाबाद में कुर्सी बचने पर निकल पड़े आंसू, फूट-फूटकर रोईं ज्योति लूना - JYOTI LUNA CRYING

फतेहाबाद के भट्टू इलाके की ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूना अविश्वास प्रस्ताव के पास नहीं हो पाने के बाद रोने लगी.

Jyoti Luna chairperson of Block Committee of Bhattu Fatehabad Started Crying After No Confidence Motion Failed
फतेहाबाद में कुर्सी बचने पर निकल पड़े आंसू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 31, 2024, 11:02 PM IST

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टू इलाके की ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास नहीं हो पाया और उनकी कुर्सी बच गई जिसके बाद ज्योति लूना रोने लगीं.

ज्योति लूना की कुर्सी बची : फतेहाबाद के भट्टू कला ब्लॉक समिति चेयरपर्सन ज्योति लूना के खिलाफ आज विश्वास प्रस्ताव आखिरकार गिर गया और उनकी कुर्सी बच गई. दो बार मीटिंग रद्द होने के बाद आज आखिरकार अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लघु सचिवालय फतेहाबाद में एडीसी राहुल मोदी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया था, लेकिन मीटिंग में खुद चेयरपर्सन ज्योति लूना के अलावा कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा था. करीब तीन बार अनाउंसमेंट के बाद भी कोई सदस्य जब मीटिंग में नहीं आया तो अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.

रोने लगी ज्योति लूना : मीटिंग के बाद ज्योति लूणा ने भावुक होते हुए कहा कि आज सच्चाई की जीत हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि वाइस चेयरमैन उन्हें दबाकर काम करना चाहते थे, लेकिन अब वे दबकर काम नहीं करेंगी, अविश्वास प्रस्ताव की मांग करने वाले किसी भी सदस्य से विरोध स्वरूप बर्ताव नहीं होगा, सबके काम होंगे, वाइस चेयरमैन उनसे पावर लेकर अपने पास रखना चाहता था, लेकिन आज उनके संघर्ष की जीत हुई है.

रोने लगी ज्योति लूना (Etv Bharat)


अविश्वास प्रस्ताव खारिज : ज्योति लूना के वकील रमन कस्वां ने बताया कि दो बार पहले मीटिंग रद्द की जा चुकी थी. ऐसे में अब तीसरी मीटिंग आयोजित किसी भी स्थिति में होनी ही थी, भले ही कोई सदस्य आए या ना आए. ज्योति लूना समय से मीटिंग में पहुंच गई थी, लेकिन उनके अलावा कोई भी सदस्य इस मीटिंग में नहीं पहुंचा, जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है.

कोई सदस्य नहीं पहुंचा : आपको बता दें कि 8 नवंबर को ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष बंसीलाल के नेतृत्व में दर्जन से ज्यादा ब्लॉक समिति सदस्य एडीसी से मिले थे और अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग बुलाने के लिए मांग उठाई थी. इसके बाद 18 नवंबर को मीटिंग का दिन तय कर दिया गया था. लेकिन मीटिंग नहीं हो पाई थी क्योंकि एडीसी छुट्टी पर चले गए थे. इसके बाद 4 दिसंबर को मीटिंग का दिन तय किया गया, उस दिन भी एडीसी चंडीगढ़ मीटिंग में चले गए तो अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग नहीं हो पाई थी. उसके बाद से नई तारीख घोषित नहीं हुई थी और उधर ज्योति लूना के वकील ने हाईकोर्ट में डेट के लिए अपील डाल दी थी, जिसके बाद 31 दिसंबर को मीटिंग के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई थी. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, लेकिन कोई भी सदस्य ना पहुंचने के बाद जो अविश्वास प्रस्ताव था, उसे खारिज कर दिया गया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : नए साल पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सरसों के तेल के लिए मारामारी, भारी ठंड के बीच राशन डिपो पर लगी लंबी कतारें

ये भी पढ़ें : पानीपत में रेलिंग तोड़ हवा में लटके ट्रक, समालखा पुल पर लगी भीड़

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टू इलाके की ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास नहीं हो पाया और उनकी कुर्सी बच गई जिसके बाद ज्योति लूना रोने लगीं.

ज्योति लूना की कुर्सी बची : फतेहाबाद के भट्टू कला ब्लॉक समिति चेयरपर्सन ज्योति लूना के खिलाफ आज विश्वास प्रस्ताव आखिरकार गिर गया और उनकी कुर्सी बच गई. दो बार मीटिंग रद्द होने के बाद आज आखिरकार अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लघु सचिवालय फतेहाबाद में एडीसी राहुल मोदी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया था, लेकिन मीटिंग में खुद चेयरपर्सन ज्योति लूना के अलावा कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा था. करीब तीन बार अनाउंसमेंट के बाद भी कोई सदस्य जब मीटिंग में नहीं आया तो अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.

रोने लगी ज्योति लूना : मीटिंग के बाद ज्योति लूणा ने भावुक होते हुए कहा कि आज सच्चाई की जीत हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि वाइस चेयरमैन उन्हें दबाकर काम करना चाहते थे, लेकिन अब वे दबकर काम नहीं करेंगी, अविश्वास प्रस्ताव की मांग करने वाले किसी भी सदस्य से विरोध स्वरूप बर्ताव नहीं होगा, सबके काम होंगे, वाइस चेयरमैन उनसे पावर लेकर अपने पास रखना चाहता था, लेकिन आज उनके संघर्ष की जीत हुई है.

रोने लगी ज्योति लूना (Etv Bharat)


अविश्वास प्रस्ताव खारिज : ज्योति लूना के वकील रमन कस्वां ने बताया कि दो बार पहले मीटिंग रद्द की जा चुकी थी. ऐसे में अब तीसरी मीटिंग आयोजित किसी भी स्थिति में होनी ही थी, भले ही कोई सदस्य आए या ना आए. ज्योति लूना समय से मीटिंग में पहुंच गई थी, लेकिन उनके अलावा कोई भी सदस्य इस मीटिंग में नहीं पहुंचा, जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है.

कोई सदस्य नहीं पहुंचा : आपको बता दें कि 8 नवंबर को ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष बंसीलाल के नेतृत्व में दर्जन से ज्यादा ब्लॉक समिति सदस्य एडीसी से मिले थे और अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग बुलाने के लिए मांग उठाई थी. इसके बाद 18 नवंबर को मीटिंग का दिन तय कर दिया गया था. लेकिन मीटिंग नहीं हो पाई थी क्योंकि एडीसी छुट्टी पर चले गए थे. इसके बाद 4 दिसंबर को मीटिंग का दिन तय किया गया, उस दिन भी एडीसी चंडीगढ़ मीटिंग में चले गए तो अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग नहीं हो पाई थी. उसके बाद से नई तारीख घोषित नहीं हुई थी और उधर ज्योति लूना के वकील ने हाईकोर्ट में डेट के लिए अपील डाल दी थी, जिसके बाद 31 दिसंबर को मीटिंग के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई थी. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, लेकिन कोई भी सदस्य ना पहुंचने के बाद जो अविश्वास प्रस्ताव था, उसे खारिज कर दिया गया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : नए साल पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सरसों के तेल के लिए मारामारी, भारी ठंड के बीच राशन डिपो पर लगी लंबी कतारें

ये भी पढ़ें : पानीपत में रेलिंग तोड़ हवा में लटके ट्रक, समालखा पुल पर लगी भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.