अंबाला: हरियाणा की बेटी सानिया पांचाल एक खास मकसद लेकर जम्मू कश्मीर के लाल चौक से कन्या कुमारी तक मैराथन के लिए निकली है. आज सानिया अंबाला पहुंची. इस अवसर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उनको आशीर्वाद दिया और एक लाख रुपए देने का ऐलान किया. सानिया की यात्रा का मुख्य मकसद लड़कियों के साथ भेद भाव को खत्म करना है. इसके मकसद की कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी तारीफ की. इस दौरान पांचाल समाज के लोग भी मौजूद रहे. समाज ने इसके लिए मंत्री विज का आभार जताया.
विज बोले- विविधता में एकता रहे : मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री विज ने कहा कि ये बच्ची कश्मीर के लाल चौक से कन्या कुमारी तक पैदल मैराथन के लिए निकली है. महिलाओं को आगे आने के लिए उनको पूरा स्थान मिले. देश में भले ही भिन्न-भिन्न धर्म हो, जातियां हो, भाषाएं हो लेकिन जम्मू कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत एक है. उन्होंने कहा कि नारियल केरल में पैदा होता है और जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी के चरणों में चढ़ाया जाता है.
उन्होंने कहा कि कुछ बात तो है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी. हम एक है और एक होकर मुट्ठी बंद करके सभी मुसीबतों का सामना कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक बड़ा मकसद लेकर ये बच्ची यात्रा पर निकली है. मैं उनको गुड लक की विश देता हूं.
सानिया ने बताया यात्रा का मकसद : इस बीच सानिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा यात्रा का मुख्य मकसद महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करना है. हमारे फौजी भाइयों और जो महान लोग देश के लिए शहीद हुए हैं, उनके सम्मान में भी यह यात्रा की जा रही है. सफर की कठिनाइयों के सवाल पर उसने कहा कि अगर मन में कोई बात ठानी हो तो वो पूरी हो ही जाती है. उन्होंने दूसरे बच्चों को भी संदेश दिया कि वो अपने मां बाप का कहना माने.
इसे भी पढ़ें : राजीव बत्रा ने पूरी की दुनिया की 6 मेजर मैराथन, 53 की उम्र में भी रोज 3 बजे उठकर करते हैं प्रैक्टिस