पानीपत लेकर आया धागा उत्पादन में क्रांति, इस वजह से पूरी दुनिया में है डिमांड - पानीपत रिसाइकिल धागा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8408510-thumbnail-3x2-yarn.jpg)
पानीपत: शायद ही कोई होगा जिसने पानीपत जिले का नाम नहीं सुना होगा. सदियों से इस जिले को तीन लड़ाइयों के लिए पढ़ा जाता है, लेकिन आज ये जिला अपनी पहचान कई क्षेत्रों में बना चुका है. इस जिले को देश का टेक्सटाइल इंडस्ट्री हब कहा जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अकेले पानीपत की धागा रिसाइकलिंग इंडस्ट्री करीब 4000 लोगों को रोजगार देती है. ऐसे में अगर पानीपत को धागों का शहर कहा जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.